- Home
- States
- Rajasthan
- बबूल की टहनियां पकड़े चिल्लाते रहे तीन युवक, नाले में ऐसी आई बाढ़ की गाड़ी पलटकर दूर तक बहती चली गई
बबूल की टहनियां पकड़े चिल्लाते रहे तीन युवक, नाले में ऐसी आई बाढ़ की गाड़ी पलटकर दूर तक बहती चली गई
- FB
- TW
- Linkdin
गाड़ी सवार एक युवक कृष्ण कुमार ने बताया कि वे नाले के बीच में पहुंचे ही थे कि पानी के तेज बहाव मे बह गए। तीनों गाड़ी के अंदर बैठे थे और वो बहती जा रही थी। फिर एक जगह जाकर वो बबूल में फंस गई। इस बीच युवक ने फोन पर इसकी जानकारी अपने भाई को दी। भाई जेसीबी लेकर पहुंचा, लेकिन वो भी काम नहीं आई। बाद में वे जैसे-तैसे किनारे लगे। आगे देखें इसी नाले में कैसे रेत में दबी मिली बाइक...
कैंपर के साथ एक बाइक भी नाले में बह गई थी। वो अगले दिन रेत में दफन मिली। इस घटना के बाद से युवक सहमे हुए हैं। उन्होंने प्रण कर लिया है कि जब नाले उफान पर होंगे, तब वे उसे पार करने का जोखिम नहीं उठाएंगे। आगे देखें अलग-अलग शहरों में बारिश की कुछ पुरानी तस्वीरें...
यह तस्वीर मध्य प्रदेश के सतना में हुई बारिश के दौरान की स्थिति दिखाती है। हालांकि मध्य प्रदेश में अभी कम बारिश हुई है, लेकिन उम्मीद है कि आगे अच्छा पानी गिरेगा।
यह तस्वीर मुंबई की है। यहां पिछले दिनों भारी बारिश के चलते कई जगह हादसे हुए।
यह तस्वीर मुंबई की है। यहां रुक-रुक लगातार बारिश हो रही है।
मुंबई के निचले इलाके हर साल बारिश में ऐसे डूब जाते हैं।
यह तस्वीर उत्तराखंड में भारी बारिश की स्थिति को दिखाती है। यहां हर साल बरसाती नाले ऐस ही उफनते हैं।