- Home
- States
- Rajasthan
- 4 दोस्तों ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन का बनाया प्लान...निकल भी गए, लेकिन चारों को मिली दर्दनाक मौत
4 दोस्तों ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन का बनाया प्लान...निकल भी गए, लेकिन चारों को मिली दर्दनाक मौत
अजमेर (राजस्थान). अधिकतर हादसे तेज रफ्तार के चलते होते हैं, जहां लोग जरा सी जल्दबाजी में इस दुनिया को छोड़कर चले जाते हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा राजस्थान में हुआ। जहां बचपन के चार दोस्त एक साथ मौत के मुंह में समा गए। वह उन्होंने न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए प्लानिंग बना रखी थी। लेकिन सब धरी की धरी रह गई। बताया जाता है कि यह हादसे भी उस वक्त हुआ जब वो नया साल मनाने के लिए जा रहे थे।

दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट बुधवार रात तीन बजे अजमेर-जयपुर हाइवे पर किशनगढ़ के रामनेर पुलिया के पास हुआ। जहां कार तेज रफ्तार में सामने से आ रहे एक ट्रक में जा घुसी। हादसा होते ही कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर तीन दोस्तों की मौत हो गई। जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस को चारों की लाश बाहर निकलाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्योंकि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से ट्रक में घुसा हुआ था। इतना नहीं मौत का यह भयानक मंजर देख देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए।
पुलिस ने बताया कि चारों युवक नये साल का जश्न मनाने के लिए जयपुर से उदयपुर जा रहे थे। वह जयपुर में रहकर कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे थे। चारों की पहचान दलपत सिंह, ऋषिकेश, पवन और संजय शर्मा के रुप में हुई। चारों अच्छे दोस्त थे, पिछले कई सालों से जयपुर में साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
चारों दोस्त इसी कार में सवार होकर नए साल का जश्न मनाने के लिए जयपुर से उदयपुर के लिए निकले थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक कार की स्पीड ज्यादा होने और चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है। क्योंकि, रात को कोहरा नहीं था।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।