- Home
- States
- Rajasthan
- आखिर राजस्थान में ही क्यों शादी करते हैं सेलिब्रिटी,अमीरों को इसलिए भाता है रेगिस्तान,देश-विदेश से आते हैं लोग
आखिर राजस्थान में ही क्यों शादी करते हैं सेलिब्रिटी,अमीरों को इसलिए भाता है रेगिस्तान,देश-विदेश से आते हैं लोग
जयपुर : शाही शादी करने वाले शौकीनों के लिए रेतीला प्रदेश राजस्थान (Rajasthan) किसी स्वर्ग से कम नहीं है। तभी तो उदयपुर (Udaipur), जयपुर (jaipur), जैसलमेर (Jaisalmer), जोधपुर (Jodhpur) और पुष्कर थीम बेस्ड शादियों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हैं। हाथी, घोड़े और ऊंट बग्गियों के साथ गाजे-बाजे से निकलने वाली शाही बारात सभी को लुभाती हैं। कैटरीना कैफ (Katirna kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। कैटरीना और विकी कौशल सवाई माधोपुर स्थित 14वीं शताब्दी के बरवाड़ा फोर्ट मैं शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इससे पहले भी कई बड़ी हस्तियां शादी के लिए राजस्थान को ही डेस्टिनेशन के तौर पर चुना है। इसमें बॉलीवुड सितारे ही नहीं कई बड़े बिजनेसमैन भी शामिल हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही बिजनेस टाइकून के बारे में जो यहां ले चुके हैं सात फेरे..

बॉर्डर, एलओसी कारगिल और उमरांव जान जैसी फिल्मों के के निर्माता-निर्देशक जेपी दत्ता और बिंदिया गोस्वामी ने अपनी बेटी निधि दत्ता की शादी पिंकसिटी में रॉयल अंदाज में की। 7 मार्च 2021 को हुई इस शादी में बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर्स, म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और सेलेब्स का जमावड़ा रहा। सुनील शेट्टी, अनु मलिक, रणधीर कपूर, कुलभूषण खरबंदा, सत्यजीत पुरी, मनीष मल्होत्रा, अमृता सिंह, रूप कुमार राठौड़, सिमरन चौधरी, दारासिंह खुराना समेत कई सेलेब्स होटल रामबाग पैलेस में हुई इस शादी में शामिल हुए।
दक्षिण भारतीय फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री निहारिका कोनिडेला 9 दिसंबर 2020 को शादी के बंधन में बंधी। निहारिका ने बिजनेसमैन चैतन्य जेवी संग सात फेरे लिए। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उन्होंने राजस्थान के उदयपुर के उदय विलास पैलेस को चुना। जहां दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग के कई जाने पहचाने चेहरे पहुंचे। जिनमें पवन कल्याण (Pawan Kalyan), अल्लू अर्जुन, राम चरण (Ram Charan) जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी की वेडिंग उदयपुर से हुई। 12 दिसंबर 2018 को ईशा अंबानी की शादी पीरामल इंडस्ट्रीज के मालिक आनंद पीरामल से हुई थी। इस शादी में बॉलीवुड की तमाम दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं। इसके अलावा देश दुनिया के कई मशहूर शख्सियतों ने इस शादी में शिरकत की थी। अमेरिका से हिलेरी क्लिंटन इस पार्टी की सबसे खास मेहमान रहीं।
हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा के बेटे संजय हिंदुजा ने डिजाइनर अनु महतानी से 13 फरवरी 2015 को उदयपुर के उदय विलास पैलेस में ही शादी की थी। इस शादी में अर्जुन कपूर-रणवीर सिंह से लेकर पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज तक ने परफॉर्म किया था। अगस्त 2018 में संजय और अनु के घर एक नन्हा मेहमान भी आया है। इस बिग फैट वेडिंग में शामिल होने के लिए 3 दिनों तक उदयपुर में सितारों का जमावड़ा लग गया था।
एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ले ने इंडियन बिजनेसमैन अरुण नायर से शादी की थी। दोनों की शादी जोधपुर के मशहूर उम्मेद भवन में हुई थी। ब्रिटेन में शादी करने के बाद उन्होंने 2007 में जोधपुर में भारतीय रीति-रिवाज से विवाह किया था।
अमेरिकन होटल बिजनेसमैन और एक्टर विक्रम चटवाल ने मॉडल प्रिया सचदेवा के साथ 18 फरवरी 2006 को उदयपुर में शादी की थी। इस शादी में 26 देशों से करीब 600 मेहमान इंडिया आए थे। इनमें कई बड़ी हस्तियां शामिल थीं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।