पहले ही प्रयास में राजस्थान के मयंक ने रचा इतिहास, 21 साल की उम्र में बन गए जज
जयपुर. कहते हैं मंजिलें उनकों मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती है। ऐसी ही कामयाबी और कुछ कर दिखाया है राजस्थान के मयंक प्रताप सिंह ने। जिन्होंने महज 21 साल की उम्र में राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा क्लियर की है। वह अब प्रदेश में सबसे कम उम्र के जज होंगे।
14

दरअसल, राजस्थान हाई कोर्ट ने मंगलवार रात राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा-2018 का परिणाम जारी किया है। जिसमें 499 अभ्यर्थी में से 197 सफल हुए हैं।
24
इस परीक्षा में मंयक प्रताप सिंह ने अपने पहले ही प्रयास में टॉप कर पहला स्थान पर कब्जा जमाया। वहीं दूसरे स्थान पर जयपुर की तनवी माथुर और तीसरे स्थान पर दीक्षा रहीं।
34
राजधानी जयपुर के रहने वाले मंयक प्रताप सिंह लॉ के स्टूडेंट हैं। उन्होंने इसी साल प्रदेश की राजस्थान यूनिवर्सिटी से लॉ की परीक्षा पास की है।
44
मयंक के पिता राजुकमार सिंह और डॉ. मंजू सीनियर अध्यापक हैं, दोनों ही उदयपुर में नौकरी करते हैं। जैसे ही बेटे की सफलता का पता चला वह तुरंत जयपुर पहुंच गए।
Latest Videos