- Home
- States
- Rajasthan
- देश का बेस्ट लग्जरी होटल बना जयपुर का ये पैलेस, खूबसूरती ऐसी कि मन भा जाए..एक दिन ठहरने का है इतना किराया
देश का बेस्ट लग्जरी होटल बना जयपुर का ये पैलेस, खूबसूरती ऐसी कि मन भा जाए..एक दिन ठहरने का है इतना किराया
- FB
- TW
- Linkdin
रामबाग पैलेस को जयपुर का गहना कहा जाता है। यह महल कभी जयपुर के राजा का निवास स्थान रहा है। इसे साल 1835 में बनाया गया था। साल 1925 में रामबाग पैलेस जयपुर के महाराजा का परमानेंट रैजीडेंस बन गया।
सन 1957 महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय द्वारा एक आलीशान होटल में बदल दिया था और अब यह महल शानदार वास्तुकला, प्रकाश व्यवस्था और सुविधाओं के साथ एक लक्जरी होटल में बदल गया है।
रामबाग पैलेस अपने मेहमानों को राजपूती मेहमान नवाजी की बेहतरीन परंपरा के साथ शाही जिंदरी का एक्सपीरियंस करवाता है। यह पैलेस 47 एकड़ में बना हुआ है। जिसमें आलीशान सुईट कमरे, मार्बल के गलियारे, हवादार बरामदे और राजसी गार्डन हैं। यहां राजसी ठाठ-बाठ के साथ ही हर तरह की लग्जरी मौजूद हैं।
यह देश का सबसे महंगा होटल माना जाता है। इसका नाम है सुख निवास एंड सूर्यवंशी सुईट। इसके कमरों से नाहरगढ़ किला और अरावली का हिल व्यू देखा जा सकता है।
रामबाग होटल में अलग-अलग रुम और सुईट का किराया ढाई लाख से 10 लाख रुपए तक है। इसमें एक रॉयल डाइनिंग रूम और एक मास्टर बेडरूम के साथ ड्रेसिंग एरिया है।
पैलेस में बड़े-बड़े खूबसूरत रूम हैं। सुख निवास एंड सूर्यवंशी सुईट्स में खूबसूरत कालीन और छत पर गोल्डन वर्क की कारीगरी है। होटल के अंदर खूबसूरत फाउंटेन,मनमोहक लाइटिंग और आंगन है।
होटल में ग्रांड रॉयल रूम में किंग साइज डबल बेड, शानदार कालीन,सोफा,गार्डन व्यू,झूमर,बालकनी समेत लग्जरी एहसास मिलता है। सारा इंटीरियर रॉयल लुक में है। पैलेस में आलीशान बाथरूम हैं। बड़े मिरर, ग्लास पोर्शन बाथिंग एरिया, बाथ टब और लग्जरी फिटिंग्स इसे नायाब बनाती है।
रामबाग पैलेस का स्विमिंग पूल बहुत आकर्षक और सुन्दर है। इसकी भव्यता मन मोह लेती है। होटल का स्विमिंग पूल भी सुविधाओं से लैस है। यहां पोलो गोल्फ, जीवा ग्रांडे स्पा, जकूजी, इंडोर, आउटडोर स्विमिंग, वॉकिंग ट्रेल, फिटनेस हब, योग मंडप में योग और कई खेलो का आनंद उठा सकते हैं।
होटल में ट्रैडीशनल रॉयल राजपूती शैली के हॉल हैं। जो राजसी दरबार जैसे दिखते हैं। कई जगह फाउंटेन और लैंड स्केप हैं। मार्बल वर्क इसे रॉयल लुक देता है। जिस पर फूल-पत्तियों से सजावट की जाती है।
पैलेस के अंदर का डायनिंग एरिया राजसी ठाठ-बाठ का एहसास कराता है। खाने में राजस्थानी, इंडियन,मल्टीकुजीन सब कुछ यहां उपलब्ध है। स्पेशियलिटी के हिसाब से शेफ और कुक रखे गए हैं। गोल्डन खाने की थाली और बर्तनों का शाही अंदाज डायनिंग एक्सपीरियंस को लग्जरी फील देता है।
रामबाग पैलेस होटल में बार भी रॉयल लुक और सिटिंग अरेंजमेंट के साथ वेल इक्विप्ड है। जो अपनी शानदार एम्बिएंस, कलेक्शन, आरामदायक फर्नीचर और सर्विस के लिए जानी जाती है।
पैलेस में जीवा स्पा भी लग्जरी फील कराता है। जिसमें ताजा फूलों,एसेंशियल ऑयल और एसेंस का इस्तेमाल कर माइंड और बॉडी को रिलेक्स किया जाता है।
इसे भी पढ़ें-अंदर से ऐसा दिखता है विकी-कटरीना की शादी वाला महल, एक दिन का इतना है किराया..देखिए तस्वीरें
इसे भी पढ़ें-महाराजाओं के रॉयल रूम में ठहरेंगे Katrina-Vicky, रातभर का किराया 14 लाख, तस्वीरों में देखिए अंदर का नजारा