- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान की रतन चौहान..लड़की होकर भी जीतीं हैं लड़कों सी लाइफ स्टाइल, सोशल मीडिया पर हैं लाखों फॉलोवर्स
राजस्थान की रतन चौहान..लड़की होकर भी जीतीं हैं लड़कों सी लाइफ स्टाइल, सोशल मीडिया पर हैं लाखों फॉलोवर्स
- FB
- TW
- Linkdin
तीन मार्च 1998 को मांडवा के एक राजपूत परिवार में रतन चौहान का जन्म हुआ। बेटी के आने से पूरा परिवार खुश था। रतन बड़ी हुईं तो स्कूल भी जाना शुरू किया। उन्होंने मांडवा से ही स्कूल की पढ़ाई की और फिर जयपुर के अलंकार पीजी गर्ल्स कॉलेज से बीकॉम।
बेटी बड़ी हुई, ग्रेजुएशन करने लगी तो हर पिता की तरह रतन के पिता का भी सपना था कि उनकी बेटी बैंक में जॉब करें लेकिन रतन का दिल तो बचपन से ही डांस, एक्टिंग और सिंगिग में बसता था। स्कूल और कॉलेज में वे इन एक्टिविटी में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेती थीं। 5 फीट 6 इंच की लड़की जब डांस या एक्टिंग करती तो लोगों को खूब पसंद आता था।
रतन जब कॉलेज में थी तो उन्होंने खुद के वीडियोज बनाना शुरू किया। साल 2018 में उनका पहला वीडियो सामने आया। रतन बताती हैं कि एक दिन कॉलेज में उनका मू़ड अपसेट था और इसे ही ठीक करने उन्होंने वीडियो शूट किया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। इस वीडियो पर रतन को जो रिस्पॉन्स मिला कि फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
इसके बाद रतन की पॉपुलैरिटी बढ़ने लगी। चूंकि रतन राजपूत परिवार से थीं तो वहां ये सब ज्यादा पसंद नहीं किया जाता था और इसकी मनाही भी थी। रतन के पापा इन सब के खिलाफ थे और उन्हें पसंद नहीं था कि उनकी बेटी ऐसा कुछ करे। बेटी भी पापा से उतना ही डरती थी लेकिन शौक के लिए रतन ने चोरी-छिपे टिक-टॉक पर वीडियोज बनाना जारी रखा।
फिर एक दिन रतन के पापा ने बेटी का वीडियो देखा और काफी नाराज हुए लेकिन फिर बेटी की पॉपुलैरिटी को देख वे मान गए और वीडियो बनाने की परमिशन दे दी। फिर क्या था उनकी बेटी ने कई वीडियो बनाए और लोगों ने भी खूब पसंद किया। रतन के बारे में कहा जाता है कि वो सोशल मीडिया पर जितनी बेबाक दिखती हैं असल जिंदगी में उतनी ही सेंसटिव भी हैं। इस वक्त इंस्टाग्राम पर रतन के एक मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं।