- Home
- States
- Rajasthan
- जोधपुर का अनोखा मेला : सज-धजकर पहुंची महिलाएं, कोई शिव-पार्वती बना तो कोई राधा, देखिए धींगा गवर मेले की Photos
जोधपुर का अनोखा मेला : सज-धजकर पहुंची महिलाएं, कोई शिव-पार्वती बना तो कोई राधा, देखिए धींगा गवर मेले की Photos
- FB
- TW
- Linkdin
कोरोना के दो साल तक इस मेले का आयोजन नहीं हुआ था, ऐसे में लोगों में काफी उत्साह भी था। जगह-जगह पर तिजनियों के सम्मान में समारोह आयोजित किए गए। इस दौरान कुंवारे लड़कों की बेंत से पिटाई भी हुई। लड़कों ने भी इस आशा के साथ बेच खाई जल्दी उनका विवाह हो जाएगा।
मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जगह पुलिस भी तैनात की गई। इसके अलावा मोहल्ला समितियों ने भी अपने स्वयंसेवक लगाकर पूरी रात व्यवस्थाएं बनाई। हालांकि एक दो जगह मनचलों की वजह से झड़प भी हुई।
मेला रात 11 बजे बाद परवान चढ़ना शुरू हुआ जो अल सुबह चार बजे तक चला। इस दौरान हर कोई इसके रंग में ही दिखाई दिया। परंपरा है कि सुबह चार बजे के बाद जब गवर को विदाई दी जाती है तो उस समय एक भी पुरुष सड़क पर नहीं होता है।
ऐसा माना जाता है कि इस दौरान अगर कोई पुरुष दोवर के सामने आता है तो अनिष्ट हो जाता है। जो महिलाएं अलग-अलग स्वान धरकर मेले में पहुंची उनमें ज्यादातर देवी देवताओं के रूप लेकर आईं। इसके अलावा पुलिस, फौजी, डॉक्टर व वकील बन कर भी तिजनिया मेले में पहुंची।
इस मेले लिए महिलाएं पूरे दिन तैयारी करती है। सुबह से ही पार्लर में महिलाओं की भीड़ देखने को मिली। महिलाएं किसी एक रूप में मेले में शामिल होती हैं। उनकी खुशी देखते ही बनती है। वे एक दूसरे के साथ इस उत्सव को मनाती हैं।
धींगा गवर में अलग-अलग रुप लिए और वेशभूषा में सजी महिलाओं को देखने के लिए सिर्फ राजस्थान से ही नहीं बल्कि देश और दुनिया से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच थे। सभी ने इस फेस्टिववल को जमकर सेलीब्रेट किया।