- Home
- States
- Rajasthan
- एंजॉय करने निकले थे बचपन के 6 दोस्त, अगले ही पल 2 की मौत..इतना भयानक हादसा कि 18 घंटे बाद मिली लाशें
एंजॉय करने निकले थे बचपन के 6 दोस्त, अगले ही पल 2 की मौत..इतना भयानक हादसा कि 18 घंटे बाद मिली लाशें
बीकानेर (राजस्थान). अक्सर लोग जश्न में सब भूल जाते हैं और अगले ही पल उनके साथ हादसा हो जाता है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान में समाने आया है, जहां बचपन के 6 दोस्त एक साथ एंजॉय करने के लिए निकले थे, लेकिन इनमें से दो की दर्दनका मौत हो गई। दरअसल, बुधवार शाम को सभी दोस्त एक झील पर नहाने के लिए पहुंचे थे। जिसमें से चार बाहर बैठे रहे और दो ने पानी में छलांग लगा दी। देखते ही देखते दोनों डूब गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर एसडीएम समेत पुलिस की टीम पहुंची। करीब 18 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलने के बाद गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों के शव निकाले गए।

यह हादसा छतरगढ़ तहसील मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर झील 507 हेड हुई। जहां दोनों मृतक दिनेश गहलोत और दीपक पंचारिया अपने चार दोस्त शुभम सैनी, महेंद्र, हर्षित और गजेंद्र सिंह के साथ एंजॉय करने अपनी-अपनी बाइक से पहुंचे थे। चारों झील के ऊपर बैठे रहे, और दिनेश व दीपक नहाने के लिए उतर गए। कुछ देर बाद ही दोनों पानी में नजर नहीं आए तो, चारों दोस्तों ने उनको खोजने के लिए पानी में छलांग लगा दी। लेकिन काफी देर तक वह खोजते रहे, फिर भी उनको कोई सफलता हाथ नहीं लगी। फिर उन्होंने हादसे की सूचना छतरगढ़ पुलिस को दी। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
बता दें कि छह दोस्तों में से 4 बीकानेर से थे, वहीं मृतक दीपक और गजेंद्र सिंह छतरगढ़ के ही रहने वाले थे। वह बहुत दिनों बाद एक साथ घूमने निकले थे, उनको नहीं पता था कि यह उनकी आखिरी मुलाकात होगी।
हादसे की जानकारी लगते ही बुधवार शाम को ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी थी। करीब 18 18 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलने के बाद दोनों युवकों के शव गुरूवार सुबह मिले हैं।
शव निकालने के बाद पुलिस ने उनको मोर्चरी में रखवाया दिया है और मृतक लड़कों के घर वालों को सूचित कर दिया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।