- Home
- States
- Rajasthan
- देशप्रेम के बीच मातम: टीचर माता-पिता गए झंडा फहराने, लौटे तो इश्क में खून से सनी मिली बेटी
देशप्रेम के बीच मातम: टीचर माता-पिता गए झंडा फहराने, लौटे तो इश्क में खून से सनी मिली बेटी
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह वारदात मंगलवार सुबह भरतपुर के कोतवाली इलाके से मुखर्जी नगर में सामने आई है। जिस वक्त लोग झंडा फहरा रहे थे उसी दौरान सुनील नाम के युवक ने एकतरफा इश्क में 19 साल की अंकिता की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले का पता चलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया, वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची हैं।
बता दें कि अंकिता के माता-पिता स्कूल में टीचर हैं, वह सुबह 7 बजे झंडा बंधन के लिए घर से निकल गए थे। इसके अलावा वो मेन दरवाजे पर बाहर से ताला लगाकर गए थे। यानि घर के आगे और पीछे के दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। मम्मी पापा के जाने के बाद बेटी धूप लेने के लिए छत पर गई थी, इसी दौरान नीचे मौजदू मृतका की छोटी बहन कनिष्का को गोली चलने की आवाज आई। उसने ऊपर जाकर देखा तो अंकिता खून से लथपथ पड़ी हुई थी। जहां उसने अपने पड़ोसी आरोपी सुनील को छत से भागते देखा।
इस दौरान पड़ौसी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना मिली तो आरोपी की तलाश की गई। जो अपने घर में नहीं मिला। इस बीच इलाज के दौरान अंकिता की अस्पताल में मौत हो गई। युवती के माता-पिता गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए स्कूल जा चुके थे। जिन्हें रास्ते में ही घटना की सूचना मिला। बताया जा रहा है कि युवक ने युवती के पसली के नीचे पेट के दाएं तरफ गोली मारी। एक गोली में ही युवती की मौत हो गई। (प्रतीकात्मक)
माता-पिता को जब इस घटना की जानकारी लगी तो वह बीच रास्ते से भागे-भागे घर पहुंचे। इसके बाद बेटी को अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी कुछ ही देर में मौत हो गई। बता दें कि आरोपी सुनील ने अंकिता की पसली के नीचे और पेट में गोली मारी थी। पुलिस को पिता ने बताया कि सुनील पहले भी कई बार उनकी बेटी को परेशान कर चुका था। कई बार हमने उसे समझाया, लेकिन वह नहीं माना। लोगों ने बताया कि युवक और युवती के बीच पहले भी विवाद हुआ था। बाद में राजीनामा करवा दिया गया। लेकिन जब कहीं अंकिता घर से जाती तो उसके पीछे-पीछे जाता और बात करने की कोशिश करता था।
भरतपुर पुलिस ने मामले की जांच करने के लिए डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी लड़की से एकतरफा प्यार करता था। दोनों के घर पास-पास में हैं, इसी बात का फायदा उठाकर उसने फिल्मी स्टाइल में अपने घर की छत से सीढ़ी लगाकर दूसरे घर की छत पर पहुंचा। जहां से तीसरे घर की छत पर पहुंचा, जिसके बाद हत्या कर दी।