- Home
- States
- Rajasthan
- पट गई सियासी खाई: लंबे वक्त बाद एक ही हेलिकॉप्टर में गहलोत-पायलट, अब फिर एक शादी में साथ बने मेहमान
पट गई सियासी खाई: लंबे वक्त बाद एक ही हेलिकॉप्टर में गहलोत-पायलट, अब फिर एक शादी में साथ बने मेहमान
जयपुर. राजस्थान की सियसत में पिछले साल से सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर चर्चा होती है कि वह एक साथ क्यों नहीं दिखाई देते हैं। आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या सियासी मतभेद चल रहे हैं। लेकिन शनिवार को एक अच्छी तस्वीर देखने को मिली थी, जहां लंबे वक्त के बाद गहलोत और पायलट एक ही हेलीकॉप्टर में बैठकर एक साथ एक किसान रैली में पहुंचे थे। लेकिन दूसरे दिन फिर वह एक ही जगह कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए हैं। जो कि खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।
- FB
- TW
- Linkdin
रणदीप सिंह सुरजेवाला की बेटी की शादी में साथ रहेंगे दोनों
दरअसल, रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक ही हेलीकॉप्टर में सवार होकर दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की सुपुत्री के विवाह समारोह में पहुंचे हुए हैं। जहां पायलट और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पहले से विवाह समारोह में पहुंच चुके हैं। जबकि सीएम गहलोत पहुंचने वाले हैं। इससे पहले अक्सर देखने को मिलता था कि जहां अगर गहलोत गए हैं तो वहां से पायलट नदारद रहते थे।
विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार दिखे थे नेता
बता दें कि शनिवार को गहलोत और पायलट किसान सम्मेलन में शामिल होने के लिए बीकानेर के डूंगरगढ़ और चित्तौड़ के मातृकुंडिया के लिए पहुंचे हुए थे। बता दें कि यह राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद पहला मौक है जब दोनों ने नेता एक साथ रैली के दिए थे। वहीं विपक्षी नेता आरोप लगा रहे हैं कि यह सब राज्य में होने जा रहे उपचुनाव के चलते दिखाया जा रहा है। जबकि दोनों के बीच कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है।
कई दिग्गज होंगे इस शादी में शामिल
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपनी बेटी के विवाह विवाह समारोह में पारिवारिक सदस्यों के अलावा सीमित संख्या में नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
बता दें कि गहलोत जहां कुर्ते-पायजामे में नजर आने वाले हैं तो वहीं सचिन पायलट कोट और पैंट में दिखाई दे रहे हैं।