- Home
- States
- Rajasthan
- BJP सांसद 2 बहनों को लेकर पहुंचे थाने..यहीं हुईं दोनों दुल्हनों की शादी की रस्में, वजह कर देगी हैरान
BJP सांसद 2 बहनों को लेकर पहुंचे थाने..यहीं हुईं दोनों दुल्हनों की शादी की रस्में, वजह कर देगी हैरान
दौसा (राजस्थान). आज के समय में हर कोई अपनी शादी करने के लिए गार्डन और होटल को बुक करता है। लेकिन राजस्थान के दौसा जिले से एक अजीब मामला सामने आया है। जहां एक परिवार को अपनी दो बेटियों की शादी की रस्म थाने के अंदर करनी पड़ी। जिसकी जिम्मेदारी यहां के सांसद ने ली, जो अपने साथ दोनों दुल्हनों को पुलिस थाने लेकर गए। बोले-अगर पुलिस-प्रसाशन जब तक कोई कार्रवाई नहीं करेगा तो ऐसे ही लड़कियों की शादी थाने परिसर में होती रहेंगी।
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह अनोखे विवाह के रस्में दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा थाना परिसर में शनिवार के दिन हुईं। यहां के चांदावास गांव की रहने वाली खुशी प्रजापत और सुमन प्रजापत दो सगी बहनों की 15 मार्च को शादी होनी है। दोनों बेटियों के पिता अपने घर से ही उनकी शादी की रस्में कर रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने उनका मंडप ही उजाड़ दिया।
बताया जाता है कि दोनों बेटियों की घर में तेल चढ़ाई की रस्म चल रही थी, इसी दौरान गांव के कुछ दबंग लोग आए और जमीन विवाद के चलते इसमें अड़चन पैदा करने लगे। उन्होंने घर में बने मंड़प तोड़फोड़ कर दी और दुल्हनों के घर के बाहर तारबंदी कर दी, जिससे कोई मेहमान घर के अंदर नहीं जा पाए। जिसके कारण वो दोनों लड़कियां तेल चढ़ाई की परंपरा के लिए घर से बाहर नहीं निकल सकीं और कोई अंदर भी नहीं आ सका। पीड़ित परिवार ने इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस मामले की जानकारी जब दौसा से भाजपा राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को पता चला तो वह पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। जिसके बाद दोनों लड़कियों को लेकर थाने पहुंच गए, जहां पर सांसद की मौजूदगी और पुलिस के सामने शादी की रस्में अदा की गईं। इस दौरान थाने में पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चार कर सारी रस्में निभाईं गईं।
परिजनों ने पुलिस के समक्ष पूरी समस्या रखी और दबंगों पर कार्रवाई की भी मांग रखी। वहीं सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि अगर आरोपियों के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी तो इसी तरह से थाने में मंडप बनते रहेंगे और शाादियां होंगी। थाने में इस तरह का माहौल देखकर हर कोई हैरान था, शनिवार को इस शादी की पूरे राज्य में चर्चा होती रही।