- Home
- States
- Rajasthan
- जेल से आई SDM पिंकी की शादी में आया ट्विस्ट, सजा रह गया मंडप, मेहमान देखते रह गए..गार्डन नहीं पहुंचा दूल्हा
जेल से आई SDM पिंकी की शादी में आया ट्विस्ट, सजा रह गया मंडप, मेहमान देखते रह गए..गार्डन नहीं पहुंचा दूल्हा
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, शादी के लिए बुक किए रिसॉर्ट में मेहमानों ने इंतजार करने के बाद खाना खाया। सभी लोग अपने परिवार के साथ घर जाने लगे और गार्ड भी गेट लगाने के लगा। तभी कुछ लोग चर्चा करने लगे कि SDM पिंकी मीणा और जज नरेंद्र की शादी दु्ल्हन के गांव चिथवाड़ी में हो रही हैं। जहां वह गुपचुप तरीके से शादी के फेरे ले रहे हैं। कुछ मेहमान तो गुस्सा हुए तो वहीं कुछ कहने लगे कि ठीक है उनको जैसा उचित लगा उन्होंने वैसा किया। हालांकि रिसॉर्ट की जगह गांव में शादी क्यों कि इसके पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है।
बता दें कि अफसर पिंकी मीणा के अपने गांव चिथवाड़ी में यह शादी काफी सादगी तरीके से हुई। वहां नो तो कोई स्पेशल लाइट लगी हुई थी। ना ही वहां पर कोई डीजे और आतिशबाजी कर रहा था। सिर्फ कुछ गिनेचुने रिश्तेदार और दूल्हा-दुल्हन के परिवार के अलावा उनके खास दोस्त वहां पहुंचे हुए थे। जहां पिंकी मीणा ने अपने घर मे ही सात फेरे लेते हुए बाकी की शादी की सभी रस्में पूरी की। इसके बाद बुधवार सुबह दुल्हन अपने ससुराल के लिए विदा हो गई।
लग्जरी रिसॉर्ट राजावास में आए सभी मेहमानों की खातिर दारी वैसे ही हुई जैसे दूल्हा-दु्ल्हन की होनी थी। गॉर्डन के नौकरों ने उनका भव्य स्वागत किया, लेकिन उनको दूल्हा-दु्ल्हन और उनके परिवार के लोग मौजूद नहीं थे।
इस शादी की सबसे खास बात यह है कि दुल्हन बनी अफसर पिंकी मीणा की यह चार दिन की चांदनी है। फिर तो वह सलाखों के पीछे पहुंच जाएंगी। जहां कारावास में अपनी रातें गुजारेंगी। क्योंकि राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार 21 फरवरी को पिंकी मीणा को जेल में सरेंडर करना है। उन्हें सिर्फ 10 दिन के लिए जमानत दी गई है।
बता दें कि अफसर पिंकी मीणा और जज नरेंद्र की शादी के लिए जो मैरिज गार्डन किया गया था। उसकी शुरूआती बुकिंग 5 लाख में होती है। सजावट और खाने का पैसा अलग से देना होता है। इस रिसॉर्ट में जयपुर के अमीर लोग शादियां करते हैं। सीकर रोड का यह बड़ा मैरिज गार्डन है।
राजस्थान हाईकोर्ट के जयपुर बेंच के जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने उन्हें 10 दिन की सशर्त जमानत दी है। शादी के 5 दिन बाद उन्हें सरेंडर करना होगा। यानि 16 फरवरी को सात फेरे लेंगी, 21 फरवरी को कोर्ट में सरेंडर करेंगी और इसी के अगले दिन यानि 22 फरवरी को उनके केस में सुनवाई होगी।
पिंकी मीणा मूल रूप से जयपुर जिले में चौमूं के चिथवाड़ी गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता किसान हैं। उन्होंने पहली बार में ही पीसीएस की परीक्षा क्लीयर कर ली थी, लेकिन 21 साल उम्र नहीं होने के कारण वे इंटरव्यू नहीं दे पाई थीं। हालांकि साल 2016 में फिर से मेरिट के साथ परीक्षा क्लियर की। जिसके बाद उन्हें पहली पोस्टिंग टोंक में मिली थी। पिंकी मीणा महिलाओं के लिए आईकॉन बन गई थी।
13 जनवरी को हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी से 5 लाख की रिश्वत लेते दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल और 10 लाख की रिश्वत मांगने की शिकायत पर बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि दोनों एसडीएम ने भारतमाला परियोजना (दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे) कंपनी के अधिकारियों से रिश्वत मांगी थी।