- Home
- States
- Rajasthan
- जालोर बस हादसा: चश्मदीद बोला-लोग एक-एक कर मर रहे थे, जो बचा किस्मत वाला..हर तरफ अंधेरा-आग और चीखें
जालोर बस हादसा: चश्मदीद बोला-लोग एक-एक कर मर रहे थे, जो बचा किस्मत वाला..हर तरफ अंधेरा-आग और चीखें
- FB
- TW
- Linkdin
बस हादसे के चश्मदीद यात्री राजेन्द्र जैन ने बताया कि बस में सभी यात्री जैन समाज के श्रद्धालु थे जो जालोर के मांडोली में जैन मंदिर के दर्शन करके लौट रहे थे। कोई नींद में था तो कई आपस में बात कर रहा था। अचानक एक झटका लगा और जोर से आवाज आई तो सभी लोग चीखने लगे। इसी दौरान जब मौंने खिड़की से झांककर देखा तो टायर के पास आग लगी हुई थी। कुछ ही पल में वह आग पूरे बस में लग गई। इसके बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। लोग बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे, कोई मर चुका था तो कई बेसुध था।
हादसे के वक्त किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था, पूरी बस में आग और आसपास अंधेरा था, लोग इसअधेरे में बुरी तरह से चीख-पुकार रहे थे। में खिड़की की तरफ बैठा हुआ था, आग जब अंदर आई तो मैंने पास वाली कई खिड़कियों की कांच तोड़ दिए। जिससे लोग उसमें से कूदने लगे। मेरे साथ मेरी दो बहनें भी इस यात्र में थीं, पहले मैंने उनको बाहर निकला, इसके बाद मैंने भी छलांग लगा दी। तब तक बस में आग काफी फैल चुकी थी। कुछ ही सेकंड्स में भयानक लपटें उठने लगीं, जो लोग अंदर रह गए वह जिंदा जलकर मर गए।
राजेन्द्र जैन ने बताया कि आनन-फानन में बस कंडक्टर ने लोगों को बचाने के लिए गलती से करंट वाले तार को हाथ से पकड़ लिया। वह उसमें चिपक गया और उसकी मौत हो गई। इस चीख-पुकार के बीच जो लोग करंट की चपेट में आए वह बुरी तरह से बस से झुलसते गए और उनकी मौत हो गई। मैंने इतना दर्दनाक और भयानक सीन अपनी पूरी जिंदगी में नहीं देखा, इस हादसे में जो भी बचा वह बहुत की किस्मत वाला था, मैं भी भाग्यशाली रहा जो जिंदा बच गया।
वहीं इस हादसे के एक और चश्मदीदी 21 साल के दर्शन ने बताया कि दरअसल, बस का ड्राइवर रास्ता भटक गया और एक गांव की तरफ ले गया, जहां संकरे रास्ते में गाड़ी एक टैक्टर से टकरा गई। पीछे लौटाते समय बस 11 केवी की लाइन की चपेट में आ गई और यह हादसा हो गया। देखते ही देखते करंट पूरी बस में फैल गया और भयानक आग लग गई।
इस हादसे में कंडक्टर, सोनल, सुरभि, चांद देवी, राजेन्द्र , धर्मचंद जैन समेत 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई गंभीर रुप से घाल बताए जा रहे हैं। अस्पताल में जब लोगों को भर्ती काराय गया तो इस बीच अपनों को चीखते हुए तलाशत् रहे परिजन।
इस तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हादसा कितना भयानक हुआ होगा। जिसमें चारों तरफ आग लगी हुई है और हर और से अंधेरा दिख रहा है।