- Home
- States
- Rajasthan
- वहशी पिता ने बेटी का किया रेप, दूसरे से भी करवाया..नाक तक चबा डाली, हैवानियत की कहानी पीड़िता की जुबानी
वहशी पिता ने बेटी का किया रेप, दूसरे से भी करवाया..नाक तक चबा डाली, हैवानियत की कहानी पीड़िता की जुबानी
- FB
- TW
- Linkdin
पीड़िता की नाक की हुई सर्जरी..अस्पताल में भर्ती
दरअसल, रिश्तों को कलंकित करने वाली यह खबर जोधपुर जिले के लूणी थाना क्षेत्र की है। जहां कलयुगी बाप की हवस की शिकार हुई बेटी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़िता की नाक की सर्जरी की गई है। वहीं उसकी शिकायत पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस घटना के बाद समाज के लोग बच्ची पर केस वापस लेने का दवाब डाल रहे हैं।
पत्नी के चरित्रपर करता था शक फिर बेटी से करने लगा रेप
पीड़िता ने बताया कि पिता उसकी मां के चरित्रपर शक करता था। मां के साथ रोज मारपीट करता था। पिता के अत्याचार से दुखी होकर मां घर छोड़कर चली गई। इसके बाद में गांव आकर अपने दादा-दादी के पास आकर रहने लगी। लेकिन पिता कभी भी मुझे अपनी बेटी नहीं मानता था। इसलिए वो मेरे साथ भी जानवरों की तरह मारपीट करते। दो साल पहले जब में 13 साल की हुई तो उन्होंने अकेला पाकर मेरे साथ गंदा काम किया। इतना ही नहीं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद वह मौका मिलते ही रोज इसी तरह गलत काम करने लगे।
पड़ोसी ने भी 28 दिनों तक नशा देकर किया रेप
दादाजी मुझसे बहुत प्यार करते थे, उन्होंने पिता से बचाने के लिए गांव के पास पढ़ने के लिए एक अलग कमरा दिलवा दिया। वह अक्सर मुझसे मिलने के लिए आते थे। वहीं पड़ोस में रहने वाला एक युवक मुझपर नजर रखने लगा, क्योंकि उसे ऐसा करने के लिए बड़े पापा ने 50 हजार रुपए दिए थे। एक दिन उसने नशीली दवाएं देकर मेरा रेप किया। इसके बाद वह मौका मिलते ही पिता की तरह डरा धमकाकर दुष्कर्म करने लगा। उसने 28 दिनों तक नशे की गोलियां देकर रेप किया
दादी को बताई पोती ने दर्दभरी कहानी
पीड़िता ने बताया कि एक दिन दादा जी से मुझसे मिलने के लिए आए तो मैं रोने लगी और साथ आ गई। घर आने के बाद दादी को आपबीती बताई और दादा-दादी ने मिलकर पिता और उस युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पिता और ताऊ ने मेरे साथ मारपीट की और पिता ने अपने दांतों से नाक चबा डाली। साथ ही केस वापस लेने की धमकी देते रहे।