- Home
- States
- Rajasthan
- कुदरत का कहर: सेल्फी ले रहे 11 लोग अपनी तस्वीर भी नहीं देख पाए और सभी की मौत, पलभर में बिछ गईं लाशें
कुदरत का कहर: सेल्फी ले रहे 11 लोग अपनी तस्वीर भी नहीं देख पाए और सभी की मौत, पलभर में बिछ गईं लाशें
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, जयपुर के आमेर के किले के पास 11 टूरिस्ट वाच टॉवर पर चढ़कर सेल्फी भी ले रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और उसकी चपेट में आने से सभी की मौत हो गई। एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने सोमवार सुबह 11 लोगों की मौत की पुष्टि की। यह लोग सेल्फी के दौरान हादसे के शिकार हो हो गए। साथ ही गिरकर पहाड़ी पर फंस गए, इनको निकालने के लिए ड्रोन की मदद ली गई।
बता दें कि लोगों के शव को पहाड़ी से निकालन में पुलिस को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि आमेर किले और उसके आस-पास के इलाके में जिस समय बिजली गिरी, उसके झटके से वॉच टावर से कई लोग पहाड़ियों के बीच झाड़ियों में भी गिर गए। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वहां तक पहुंच पाने में काफी दिक्कत आईं। रात में अंधेरा होने की वजह से और भी कठनाई का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने सभी मृतकों के शव बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिए हैं। जिनकी पहचान 12 साल के जीशान्त, 22 साल के शोएब, 24 साल के शाकिब, 21 साल के नाजिम, 22 साल के आरिफ, 25 साल के राजा दास, 25 साल के अभिनीष, 20 साल के वैभव जाखड़, अमृतसर के 27 साल के अमित शर्मा और 25 साल की शिवानी शर्मा के रुप में हुई।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने बिजली की चपेट में आए सभी लोगों को जयपुर के ट्रांमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जैसी मृतकों के परिजनों को इस हादसे के बारे में पता चला तो वह बिलखते हुए अस्पताल जा पहुंचे। जहां अफरा-तफरी का मौहल बन गया।
आप तस्वीर में साफ तौर पर देख सकते हैं कि हवा महल से दिख रहा आमेर महल पर इस तरह बिजली गिरी।