- Home
- States
- Rajasthan
- महिला विधायक का रौब: कांस्टेबल को देखते ही जड़ दिया थप्पड़, कहा-दो कौड़ी के पुलिसवाले..सस्पेंड करा दूंगी
महिला विधायक का रौब: कांस्टेबल को देखते ही जड़ दिया थप्पड़, कहा-दो कौड़ी के पुलिसवाले..सस्पेंड करा दूंगी
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह पूरा मामला बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ क्षेत्र का है, जहां निर्दलीय विधायक रमीला खड़िया ने इस पूरे मामले को निराधार बताया है। लेकिन घटना की तीन होने के बाद अब मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिसके लिए विधायक खुद मीडिया के सामने आईं और सफाई देते हुए कहने लगीं कि मैं मौक पर जरूर गई थी, लेकिन मैंने किसी कांस्टेबल को थप्पड़ नहीं मारा।
बता दें कि कांस्टेबल महेन्द्र नाथ ने कुशलगढ़ क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान रविवार रात विधायक के भतीजे सुनील को रोककर बाइक का चालान काट दिया। मामले की जानकारी मिलते ही गुस्साईं विधायक रमीला खड़िया मौंके पर पहुंची और कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया। साथ कहने लगीं कि तुम दो कौड़ी के विधायक हो, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुए मेरे आदमी को रोकने की। दो मिनट में सस्पेंड करवा दूंगी।
बाद में जब विधायक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ तो उनके सुर बदले-बदले नजर आए। मंगलवार सुबह पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहने लगीं कि मैं क्यों पुलिसवालों को मरूंगी। जबकि पुलिस जवान कोरोनाकाल में धूप खड़े होकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। आखिर में क्यों ऐसे देवदूतों को थप्पड़ मारूंगी। हमारा पुलिसवालों से से कैसा बैर हो सकता है।
वहीं हेड कांस्टेबल महेंद्र नाथ बताया कि वाहनों की चेकिंग के दौरान जब बाइक सवार सुनील बारिया को रोका तो वह रौब झाड़ने लगा। साथ विधायक का नाम लेकर देख लेने की धमकी भी देता रहा। इस दौरान उसने मेरी कॉलर तक पकड़ ली और नौकरी से निकलवाने की धमकी देने लगा। जबकि हम कहते रहे कि कोरोना की वजह से चेकिंग चल रही है, अधिकारियों के सख्त आदेश हैं। लेकिन फिर भी वह धमकी देता रहा।
उदयपुर आईजी ने मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी है। वहीं भाजपा नेताओं ने इस मामले को मुद्दा बनाते हुए विधायक से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है। विधायक ने इस पूरे घटनाक्रम को राजनीति से प्रेरित बताया है।