- Home
- States
- Rajasthan
- क्रूर मां नहीं चाहती कोई वारिश, पहले सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या, फिर गर्भवती बहू का कराया गर्भपात
क्रूर मां नहीं चाहती कोई वारिश, पहले सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या, फिर गर्भवती बहू का कराया गर्भपात
भरतपुर (राजस्थान). मां-बेटे का रिश्ता दुनिया में सबसे अनमोल होता है। उसकी ममता देखकर हर कोई भावुक हो जाता है। वह वक्त आने पर वह अपने जिगर के टुकड़े के लिए अपनी जान की परवाह नहीं करती है। लेकिन राजस्थान के भरतपुर से एक मां का ऐसा क्रूर चेहरा सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। उसने पहले पेशेवर हत्यारों के सुपारी देकर अपने जवान की हत्या करवा दी। इतना ही नहीं बहू गर्भपात तक करवा दिया।
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली वारदात भरतपुर जिले की चिकसाना थाना क्षेत्र में सामने आई है। जहां गीता लुहार नाम की मां ने अपने 25 साल के बेटे जीतेंद्र की किलरों की 3 लाख रुपए की सुपारी हत्या करवा दी। इसके लिए महिला ने 1 जनवरी को दो लाख रुपए छविराम गैंग को एडवांस के तौर पर दिए, वहीं एक लाख काम हो जाने के बाद देने का वादा किया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला और उसके बेटे के बीच आए दिन प्रॉपर्टी को लेकर विवाद होता रहता था। क्योंकि मां सारी दौलत अपनी दो शादीशुदा बेटियों को देना चाहती थी। जिसको लेकर बेटा रोज शराब पीकर आता और मां के साथ मारपीट तक किया करता था। महिला इसी बात से तंग जा चुकी थी, जिसके बाद उसने पेशेवर हत्यारों के साथ मिलकर बेटी की हत्या करने का प्लान बनाया।
महिला अपने बेटे के साथ अपनी बहू से भी नफरत करने लगी थी। जांच में सामने आया कि जब जीतेंद्र की पत्नी ज्योति ढाई माह से प्रेग्नेंट थी तो सास ने उसका गर्भपात भी करा दिया, ताकि उसका कोई वारिश ना हो पाए जिससे दौलत ना बंटने पाए। वह इतनी शातिर थी कि बहू को इस बात की भनक तक नहीं लगने दी कि वह उससे नफरत करती है। बेटे की मौत के बाद वह झूटा नाटक करती और नोंटकी करके लोगों को दिखाने के लिए शोक मनाती। ताकि किसी को शक ना हो पाए कि उसने ही बेटे को मरवाया है। इस झूटी कहानी में उसकी दोनों बेटियां और दामाद साथ देते थे। (मृतक जीतेंद्र)
बता दें कि 21 मार्च को सुबह कोलीपुरा गांव के पास खेत में जीतेंद्र का शव मिला था। पास में पानी और शराब की बोतलें पड़ी थीं। शुरूआत में पुलिस को लगा कि ज्यादा शराब पीने से उसकी मौत हुई होगी। लेकिन शव बरामद किया तो पता चला कि मृतक की कनपटी में गोली मार कर किसी ने हत्या की है। पुलिस ने जांच शुरू की तो पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध बाइक नजर आई। जिसके नंबर की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह बाइक छविराम ठाकुर गैंग के नाम पर रजिस्ट्रेशन है। आरोपियों को गिरफ्तार करके जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने सारा जुर्म कबूलते हुए पूरी कहानी बयां कर दी।
बताया जाता है कि आरोपी महिला के पास करीब 50 लाख रुपए की संपत्ति है, जिसे वह अपनी दोनों बेटियों को ही देना चाहती थी। गीता के बैंक अकाउंट में 7 लाख रुपए थे, इस पर दामाद विपिन उसके खाते का नामिनी भी गया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।