- Home
- States
- Rajasthan
- एक बंदर को बचाने में ड्राइवर से हुई बड़ी चूक, पलटकर देखा तो 6 लोगों की हो चुकी थी मौत
एक बंदर को बचाने में ड्राइवर से हुई बड़ी चूक, पलटकर देखा तो 6 लोगों की हो चुकी थी मौत
सिरोही. राजस्थान एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। जहां टेंपो और बोलेरो कैंपर की आमने-सामने भिड़ंत में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। हादसे के बाद आसपास के लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमॉटम के लिए भिजवाया गया।
| Published : Jul 17 2020, 06:55 PM IST / Updated: Jul 17 2020, 07:35 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह एक्सीडेंट सिरोही जिले के गोयली-जावाल मार्ग पर शुक्रवार दोपहर में हुआ। राहगीरों ने बताया कि ऑटो के सामने अचानक एक बंदर आ गया था, जिसको बचाने के लिए चालक ने संतुलन खो दिया और सामने आ रही गाड़ी से जा टकराया।
राहगीरों ने बताया कि टक्कर इतनी भयंकर थी के ऑटो 3 बार पलटी मारते हुए दूर जा गिरा। ऑटो में बैठी सवारी उसके अंदर दब गईं और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मरने वालों की पहचान में 4 महिलाएं, 1 बच्ची और 1 युवक शामिल हैं।
घटना की जानकारी लगते ही घटनास्थल पर पहुंचे जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद और अन्य अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
मामले की जांच करते हुए एसडीएम हंसमुख कुमार डीएसपी अंकित जैन।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में ऑटो चालक की जान बच गई है। वह गंभीर रुप से घायल हो गया है, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।