- Home
- States
- Rajasthan
- जहां से भी निकले ये दूल्हा-दुल्हन लोग देखते ही रह गए, बोले-जितनी सुंदर जोड़ी उतना ही अच्छा किया काम
जहां से भी निकले ये दूल्हा-दुल्हन लोग देखते ही रह गए, बोले-जितनी सुंदर जोड़ी उतना ही अच्छा किया काम
श्रीगंगानगर (राजस्थान). कोरोना वायरस की वजह कई लोगों ने साल 2020 में अपनी तक शादियां रद्द कर दीं। वहीं जो हुईं वह अजब-गजब तरीके से सपन्न हुईं। ऐसी ही एक अनूठी शादी राजस्थान में हुई जो इस समय लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां दूल्हा ने साथ फेरे लेने के बाद मंडप से अपनी दुल्हनिया को बाइक पर बिठाकर घर लेकर आया। लाल जोड़े में सजी दुल्हन और सफेद कुर्ते पायजामे में दूल्हे राजा ने लहंगे के मैचिंग की पगड़ी लगा रखी थी। जहां से भी यह कपल गुजरा लोग उनको देखते ही रह गए। किसी ने फोटो खींचा तो किसी ने उनको रोकर सेल्फी ली। सोशल मीडियो पर भी इनकी स्टोरी वायरल हो रही है।

दरअसल, श्रीगंगानगर जिले के कालियां गांव के रहने वाले गुरशरणसिंह की सगाई दो माह पहले अमनदीप कौर नाम की लड़की के साथ हुई थी। जहां बुधवार के दिन पूरी रस्मों के साथ उनकी शादी हुई। दुल्हन के पिता बलकारसिंह को डर था कि कहीं लड़के वाले ज्यादा बारात लेकर नहीं आ जाएं। नहीं तो पुलिस-प्रशासन कोई कार्रवाई करने गले। हलांकि ऐसा कुछ नहीं दूल्हे के पिता जोगिंद्रसिंह अपने बेटे की शादी में सिर्फ 11 लोगों को ही बारात में लेकर आए थे।
दू्ल्हे ने अपने घरवालों को बताया कि वह बाइक पर अपनी दुल्हन को लेकर घर आएगा। घरवालों ने भी अपने बेटे की बात नहीं टाली और हां कह दिया। जैसी दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा तो उसे देखकर हर कोई हैरान था। लेकिन वहीं लड़की के घरवाले बहुत खुश भी हुए। उन्होंने कहा-दामाद जी का कम लोगों को बारात में लाने का यह आइडिया बहुत पसंद आया।
दूल्हा-दुल्हन ने रास्ते भर अपने मोबाइल से फोटा खींचते रहे।, दुल्हन के कहा-मैंने कभी नहीं सोचा था कि गुरशरणसिंह हमारी शादी को इतना यादगार बना देंगे। बाइक पर दुल्हन बनकर घर आने में इतना अच्छा लगा, जैसे मानों हम लोग प्लेन से आ रहे हैं।
श्रीगंगानगर जिले के कालियां गांव के आसपास के गांव में इस अजब-गजब शादी की खूब चर्चा हो रही है। जहां लोग दूल्हे को दुल्हन को इस तरह घर में लेकर आने पर बधाई भी दे रहे हैं।
पहले तस्वीर में दुल्हन अपने घर से विदा होकर बाइक पर बैठती हुई, वहीं दूसरी तस्वीर में दूल्हा अपने घर के सामने बाइक से दुल्हन को उतारता हुआ।
जहां से भी दूल्हा दूल्हन बाइक से गुजरे वहां लोगों ने वीडियो बनाए। तो वहीं कुछ लोग उनको देखने के लिए अपने घरों से निकलकर सड़क पर आ गए।