- Home
- States
- Rajasthan
- एक ही परिवार की 3 बेटियों की दर्दनाक मौत, चीखती रह गई दादी..लेकिन चाहकर भी पोतियों को नहीं बचा सकी
एक ही परिवार की 3 बेटियों की दर्दनाक मौत, चीखती रह गई दादी..लेकिन चाहकर भी पोतियों को नहीं बचा सकी
- FB
- TW
- Linkdin
दादी के पीछे गईं और हो गई दर्दनाक मौत
दरअसल, दर्दनाक घटना अलवर जिले में डडीकर गांव में शनिवार के दिन हुई। जहां बच्चियों की दादी मनरेगा में काम करने के लिए गईं थीं। पीछे-पीछे उनकी तीन पोतियां भी चली गईं और खेलते वक्त उनका पैर फिसल गया और एक तलाब में डूब गईं। बच्चियों की आवाज सुनकर दादी ने भी छलांग लगा दी, लेकिन वह उनको नहीं बचा सकीं। ग्रामीण और पुलिस ने बच्चियों के शव बरामद किए।
10-12 और 7 साल की थीं तीनों बहनें
पुलिस के मुताबिक, तीनों लड़कियां चचेरी बहनें थीं, वह तालाब के किनारे पर खेल रहीं थीं, इसी दौरान यह हादसा हो गया। हालांकि तालाब की गहराई 10 से 12 फीट है। लेकिन बच्चियों की उम्र 12, 10 और 7 साल होने के चलते वह तैरना नहीं जानती थीं और वह डूब गईं।
मजदूरों में मची अफरा-तफरी
बता दें कि जैसे बच्चियों के डूबने की बात मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों को पता चली तो अफरा-तफरा मच गई। हर कोई मासूमों की बचाने के लिए चीख रहा था, लेकिन बच्चियों के गहराई में जाने की वजह से वह डूब गईं।
मासूमों को याद कर बिलखते रहे परिजन
तीनों बच्चियों के पिता का नाम गंगासिंह और मोहर सिंह हैं। दोनों सगे भाई हैं। मासूमों की मौत की खबर सुनने के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया। परिजन बुरी तरह बिलख रहे थे, किसी तरह गांव के लोगों ने उनको संभाला।