- Home
- States
- Rajasthan
- गहलोत V/s पायलट: इन तस्वीरों का राजस्थान की पॉलिटिक्स से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन मजेदार हैं
गहलोत V/s पायलट: इन तस्वीरों का राजस्थान की पॉलिटिक्स से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन मजेदार हैं
| Published : Jul 22 2020, 02:22 PM IST
गहलोत V/s पायलट: इन तस्वीरों का राजस्थान की पॉलिटिक्स से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन मजेदार हैं
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
यह तस्वीर पुष्कर स्थित एक मंदिर की है। यहां एक लंगूर शिवलिंग के पास ऐसे बैठ गया..जैसे पूजा करने आया हो। मानों सरकार की सलामती की कामना लेकर आया हो।
25
शिवलिंग के पास फूल चुनता लंगूर ऐसी धीर-गंभीर मुद्रा में दिखा..जैसे उसे राजस्थान के पॉलिटिकल ड्रामे से सदमा बैठा हो।
35
शिवलिंग पर बैठे-बैठे जैसे ही लंगूर की नजर कैमरामैन की ओर गई, वो यूं देखने लगा..जैसे कह रहा हो..भइया फोटो अच्छा खींचना..मैं यहां सरकार के लिए मनोकामना मांगने आया है।
45
शिवलिंग पर लंगूर काफी देर बैठा रहा..जैसे शिवजी से कह रहा हो, तब तक नहीं उठूंगा..जब तक सरकार की सलामती का वरदान न मिल जाए।
55
एक अन्य जगह यह लंगूर ऐसे बैठे दिखा..जैसे वो राजस्थान के पॉलिटिकल ड्रामे से मायूस हो।