- Home
- States
- Rajasthan
- संभलकर: इस राज्य में रोज हो रहे दर्दनाक हादसे, एक साल में 28 हजार लोगों की हो चुकी है मौत
संभलकर: इस राज्य में रोज हो रहे दर्दनाक हादसे, एक साल में 28 हजार लोगों की हो चुकी है मौत
जयपुर. राजस्थान में आए दिन दिल दहला देने वाले हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं। यह स्टेट देश का ऐसा चौथा राज्य बन चुका है, जहां सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौते हुई हैं। साल 2019 में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछली वर्ष 28 हजार से अधिक लोग अपनी जान एक्सीडेंट में गंवा चुके हैं।

पूरे देश में 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत
बता दें कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में होने वाली मौतों में 6.8 प्रतिशत जान राजस्थान में गई हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2019 में पूरे देश में 4 लाख से ज्यादा लोगों ने सड़क हादसों में दम तोड़ा था। जबकि राजस्थान में 28261 लोगों की मौत हुई थी। (यह फोटो कुछ दिन पहले हुे हादसे की है)
यह हादसों की सबसे बड़ी वजह
राजस्थान में आए दिन हो रहे हादसों के बारे में सेफ्टी एक्सपर्ट प्रेरणा अरोड़ा सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट की सबसे बड़ी वजह यहां का इंजीनियरिंग फॉल्ट है। इसके अलावा इमरजेंसी रेस्पांन्स की कमी, मानवीय क्षमता का कम होना भी है। (यह तस्वीर रविवार को हुए जैसलमेर हादसे की है)
हाइवे पर हो रहे सबसे ज्यादा हादसे
बता दें कि प्रदेश के करीब 50 प्रतिशत हादसे नेशल हाइवे पर हो रहे हैं। जिसमें अजमेर, जयपुर, बीकानेर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर और भरतपुर जिलों की तुलना में ज्यादा हादसे हो रहे हैं।
हदासे की भयानक तस्वीर
तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह एक कार ट्रक और बस के बीच फंसकर चकना चूर हो गई। यह घटना पिछले ही साल नागौर जिले में हुआ था, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।