- Home
- States
- Rajasthan
- कैटरीना-विक्की की शादी में मेहमानों को मिलेगा सीक्रेट कोड, इसी से एंट्री और खातिरदारी होगी, जानें और क्या खास
कैटरीना-विक्की की शादी में मेहमानों को मिलेगा सीक्रेट कोड, इसी से एंट्री और खातिरदारी होगी, जानें और क्या खास
- FB
- TW
- Linkdin
टाइगर सफारी की तैयारियां भी पूरी...
रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) में शादी में आने वाले मेहमानों को टाइगर सफारी कराने की भी पूरी तैयारियां हो गई हैं। खास बात ये है कि शादी को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा, इसके लिए मेहमानों को लेकर खासी तैयारी है। शादी का वेन्यू भी फाइनल किया जा चुका है।
मेहमानों की लिस्ट फाइनल
सवाई माधोपुर के आलीशान रिसोर्ट सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में विक्की और कैटरीना सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो जाएंगे। रस्में 7 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच होंगी। बॉलीवुड के इस कपल की शादी में कौन-कौन मेहमान आने वाले हैं, ये भी फाइनल हो गया है।
मेहमानों को बताए गए कोड
करीब 200 मेहमान ये शादी अटेंड करेंगे। इन सभी मेहमानों को सीक्रेट कोड दिए जाएंगे। मेहमान यही कोड बताकर वेन्यू पर एंट्री ले सकेंगे। हालांकि, अभी तक दोनों की ओर से शादी को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।
ताकि मेहमानों की जानकारी पब्लिक ना हो...
सभी स्पेशल मेहमानों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इसके लिए होटल ने सभी गेस्ट को नाम की जगह कोड आवंटित किए हैं। इन कोड के अनुसार, होटल के रूम सर्विस से लेकर गेस्ट की सुरक्षा और बाउंसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे किसी को यह नहीं पता होगा कि किस रूम में कौन-सा गेस्ट रुका है।
इसी के साथ ही टाइगर सफारी भी इन कोड के अनुसार होगी। टाइगर सफारी की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। हाल ही में कटरीना-विक्की के मैनेजर और इवेंट कंपनी की टीम ने रणथम्भौर में टाइगर सफारी भी की थी, जिसे बिल्कुल गोपनीय रखा गया था।
मेहमानों की एंट्री से लेकर एग्जिट तक का खास ख्याल
स्पेशल मेहमानों को टाइगर सफारी के लिए जोगी महल गेट से एंट्री कराई जाएगी। इंवेंट कंपनी प्राइवेट लग्जरी कार से मेहमान लेकर आएगी। इसके बाद वन विभाग के नियमानुसार ये सभी मेहमान जिप्सियों से टाइगर सफारी करेंगे।
बता दें कि जोगी महल (फॉरेस्ट रेस्ट हाउस) रणथंभौर के जोन नंबर-3 में स्थित है। यहां पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ 7 दिन रुके थे। जोगी महल एक झील के सामने स्थित है, जहां से वीआईपी वन्यजीवों को निहारते हैं।
ये मेहमान शामिल हो सकते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना-विक्की की शादी में निर्देशक शशांक खेतान भी शामिल होंगे। शशांक ने हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया फिल्म बनाई है। इसके अलावा, उन्होंने विक्की कौशल को बतौर हीरो फिल्म 'गोविंदा मेरा नाम' में लिया है। इसके अलावा, करण जौहर भी शादी में शामिल होंगे। उनके साथ जोया अख्तर, फराह खान भी शादी अटेंड करेंगे।
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा भी बेटी वामिका के साथ शादी में आएंगे। इस शादी में सलमान खान शामिल नहीं होंगे। वे उस समय यूएई के टूर पर होंगे। सलमान दबंग की शूटिंग में व्यस्त होंगे, लेकिन उनकी बहन अर्पिता खान शामिल होंगी।
शादी में नो-फोन पॉलिसी रखी गई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में शादी के दौरान नो-फोन पॉलिसी रखी गई है। यहां तक कि इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि शादी में कोई भी मेहमान फोन लेकर ना आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बारे में कैटरीना और विक्की का कहना है कि ‘यह उन दोनों के लिए एक बड़ा दिन है, इसलिए यह स्पष्ट है कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि कोई ऐसी स्थिति न हो जहां सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो बिना उनकी जानकारी के लीक किए जा रहे हों।’ उन्होंने अपने खास दिन को स्पेशल बनाने के साथ प्राइवेसी भी सुनिश्चित करने के लिए एक टीम बनाई है।