- Home
- States
- Rajasthan
- सज-धजकर बेटे को दूल्हा बनाकर निकला परिवार,बैंड-बाजा बज रहा था, कुछ दूर जाते ही बिछ गईं 9 लाशें..देखिए तस्वीरें
सज-धजकर बेटे को दूल्हा बनाकर निकला परिवार,बैंड-बाजा बज रहा था, कुछ दूर जाते ही बिछ गईं 9 लाशें..देखिए तस्वीरें
कोटा (राजस्थान). शादीवाला दिन हर किसी की जिंदगी का सबसे बड़ा और अहम दिन होता है। दूल्हा-दुल्हन ही नहीं पूरा परिवार इस मौके पर खुश होता है। लेकिन सोचिए अगर दूल्हे की सात फेरे लेने से पहले ही मौत हो जाए तो क्या होगा। एक ऐसा दी दुखद मामला राजस्थान के कोटा से सामने आया है। जहां सज-धजकर बेटे को दूल्हा बनाकर निकला था परिवार, लेकिन दुल्हन के घर पहुंचने से पहले ही गाड़ अचानक चंबल नदी में जा गिरी। जिसमें दू्ल्हे सहित 9 लोगों की मौत हो गई, हादसा इतना भयानक था कि एक भी इसमें से जिंदा नहीं बच सका। देखिए इस भयावह मंजर की तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह भयावह मंजर वाला हादसा शनिवार देर रात कोटा के नयापुरा पुलिया पास का बताया जा रहा है। जहां तेज रफ्तार में जा रही बारातियों से भरी एक कार चंबल नदी में जा गिरी। मृतकों में दूल्हा अविनाश वाल्मिकी भी शामिल है। इसमें नौ लोगों की मौत हो चुकी है, मरने वाले सभी एक दूसरे के रिश्तेदार -परिवार और दूल्हे के दोस्त बताए जा रहे हैं।
बता दें कि दूल्हे अविनाश वाल्मिकी की बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी। सभी बरवाड़ा से 2 बजे रवाना हुए थे, इसके बाद सभी लोग केशोरायपाटन में चाय पीने के लिए रुके। इसके बाद बस आगे निकल गई कार पीछे रह गई। फिर देर रात चंबल नदी की छोटी पुलिया से यह कार गुजर रही थी, इसी दौरान कार नहर में जा गिरी।
निगम गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने बताया कि सबसे पहले एक राहगीर ने चंबल नदी में कार को पलटते देखी, इसके बाद पूरे घटनाक्रम की पुलिस को सूचना दी। फिर पुलिसकर्मी निगम के गोताखोरों की टीम के साथ अलसुबह मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू चलाया। अभी तक सारे शव नदी से क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिए गए हैं। पुलिस ने गाड़ी के नंबरों से दूल्हे के परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दी है।
वहीं इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताते हुए लिखा है कि कोटा में बारातियों की कार चंबल नदी में गिरने से दूल्हे सहित 9 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। कलक्टर से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं,ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें, दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी गहरा दुख जताया है।
पुलिस और स्थानीय प्रशासन कार सवार सभी लोगों की मौत पानी में डूबने की वजह बता रहा है। हालांकि कार कैसे और कब पानी में गिरी इसके कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस ने शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिए हैं।