- Home
- States
- Rajasthan
- इस खास थीम पर होगी अनंत अंबानी और राधिका की शादी, वायरल हो रही बिलेनियर कपल की पिक्चर्स
इस खास थीम पर होगी अनंत अंबानी और राधिका की शादी, वायरल हो रही बिलेनियर कपल की पिक्चर्स
राजसमंद (rajsamand). धन कुबेर मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और बड़े कारोबारी की बेटी राधिका मर्चेंट दोनों की जोड़ी दुनिया के सामने आ गई है। राजसमंद में दोनों परिवारों की मौजूदगी मैं गुरुवार को रोका समारोह का आयोजन किया गया। उसके बाद दोनों परिवारों के लोग देर रात मुंबई वापस लौट गए । इस रोका समारोह के बाद अब सोशल मीडिया पर कपल के पिक्चर्स छाए हुए हैं। बिलेनियर कपल को लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस बीच हम आपको बताते हैं कि अनंत अंबानी की शादी किस थीम पर होने जा रही है........

दरअसल अनंत अंबानी की बड़ी बहन ईशा अंबानी की शादी राजसमंद के नाथद्वारा में स्थित श्री नाथ भगवान के मंदिर थीम पर हुई थी। इसके बाद कयास लगाए जा रहे है कि क्या इसी थीम पर ही हो सकती है इस कपल की शादी।
अंबानी परिवार श्री नाथ भगवान में इतनी आस्था रखता है कि उन्होंने अपने कारोबार से जुड़े हुए हर बड़े फैसले में भगवान श्री नाथ की मौजूदगी रखी है और उनके सामने ही हर बड़े फैसला लिया है।
ईशा अंबानी की शादी के दौरान भी श्री नाथ भगवान की मंदिर की थीम ही रखी गई थी । इसी कारण यह चर्चाएं जोर पकड़ती जा रही है कि अनंत अंबानी भी इसी थीम मैं शादी करेंगे।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दोनों ने गुरुवार को एक दूसरे का हाथ थामा और उसके बाद भगवान श्री नाथ का आशीर्वाद लेने के बाद परिवार के अन्य लोगों का आशीर्वाद लिया।
दोनों परिवार मुंबई से राजसमंद ,नाथद्वारा आए थे और इस आयोजन में उन्होंने नाथद्वारा के करीब 5000 से भी ज्यादा आदिवासियों को भोजन कराया। इस दौरान दोनों ने क्वालिटी टाइम भी बिताया।
उल्लेखनीय है कि इस साल अंबानी परिवार तीसरी बार नाथद्वारा आया है। इससे पहले वह 5G सेवाओं का शुभारंभ करने से पहले नाथद्वारा आए थे और उससे पहले एक अन्य पारिवारिक आयोजन में नाथद्वारा आए थे।
तीनों ही आयोजनों के दौरान मंदिर में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई थी। हालांकि यह कुछ देर के लिए ही किया गया था। इसके बाद दर्शन करने की व्यवस्था बहाल कर दी गई थी।
अब देखना यह होगा कि अनंत अंबानी की शादी अंबानी परिवार किस तरह से करता है। वही बहन ईशा अंबानी की शादी के दौरान देश दुनिया के चर्चित लोगों को बुलाया गया था। अनंत अंबानी की शादी में भी अंबानी परिवार उससे भी बड़ा आयोजन कर सकता है। क्रिकेट में रुचि रखने वाले अनंत अंबानी परिवार के कारोबार का बड़ा हिस्सा संभालते हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।