- Home
- States
- Rajasthan
- ये हैं CM अशोक गहलोत की बहन, राजनीति में नहीं है कोई दिलचस्पी..तस्वीरों में देखिए भाई-बहन का प्यार
ये हैं CM अशोक गहलोत की बहन, राजनीति में नहीं है कोई दिलचस्पी..तस्वीरों में देखिए भाई-बहन का प्यार
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि गहलोत अपनी 28 वर्षीय बहन विमला देवी जोधपुर में अपने परिवार के साथ रहती हैं। उनको राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन वह अपने भाई से बेहद प्यार करती हैं। वक्त आने पर कभी भी भाई से मिलने के लिए जोधपुर आ जाती हैं।
सीएम गहलोत अपनी बहन के बेहद करीब हैं, उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह बहन को मां की तरह मानते हैं, क्योंकि वह हमारे परिवार में सबसे बड़ी हैं। वह जब भी चुनाव लड़ते हैं तो गहलोत अपनी बहन विमला देवी के घर पहुंचकर उनसे आशीर्वाद जरूर लेते हैं।
यह तस्वीर साल 2018 की है जब गहलोत ने जोधपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। इस दौरान वह बहन का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। बहन विमला देवी ने गुड़ से मुंह मीठा कराकर उन्हें जीत के लिए शुभकामनाएं दी थीं। इसके अलावा चुनाव के लिए चंदे के रूप में लिफाफा भी सौंपा था।
यह तस्वीर इसी साल की है, जब फरवरी माह में सीएम गहलोत जोधपुर में बहन श्रीमती विमला देवी के घर पहुंचकर उनसे मिले और कुशलक्षेम जानी थी।
रक्षबंधन के मौके पर अपने भाई अशोक गहलोत को तिलक लगाती हुईं बहन विमला देवी।