भाई सोचता रहा गर्भवती बहन बुआ के घर गई होगी, सुबह रो पड़ा परिवार
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के गनोड़ा में एक गर्भवती महिला की रेप के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटनास्थल के पास से पुलिस को कुछ चिट्ठियां मिलीं। इसमें से एक में किसी नटवर का नाम लिखा मिला।
12

बांसवाड़ा. गनोड़ा के मोटागांव थाने के बूढ़ा और बस्सी आड़ा गांव के बीच सोमवार को एक गर्भवती महिला का शव मिला है। पुलिस को आशंका है कि महिला का रेप के बाद मर्डर किया गया। महिला की हत्या गला दबाकर की गई। पुलिस ने जब स्नीफर डॉग को बुलाया, तो वो करीब एक किमी तक दौड़कर बूढ़ा गांव के पास एक नहर के निकट जाकर रुक गया। पुलिस को मौके से कुछ चिट्ठियां मिली हैं। एक चिट्ठी पर किसी नटवर नाम के आदमी का मोबाइल नंबर मिला। पुलिस इसी अहम सुराग के आधार पर मामले को सुलझाने में लगी है। मृतका के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी सालभर पहले खैरवा गांव में हुई थी। लेकिन पति से पटरी न बैठ पाने से वो मायके में आकर रह रही थी।
22
मृतका के भाई ने बताया कि वो रोज मजदूरी करने गनोड़ा जाती थी। इस रविवार के वो घर से तो निकली, लेकिन लौटी नहीं। वह कई बार बामनपाड़ा में अपनी बुआ के घर रुक जाती थी। इसलिए परिवारवालों ने समझा कि वो बुआ के घर चली गई होगी। सोमवार को गांववालों ने पुलिस को लाश पड़ी होने की सूचना दी। पुलिस को आशंका है कि मृतका का पहले गला दबाया गया, फिर उसी की चुन्नी से भी गला घोंटा गया।
Latest Videos