- Home
- States
- Rajasthan
- कई दिन से टापू पर फंसे 300 बंदरों को 'भगवान राम' का इंतजार, किसी से देखी नहीं जा रही इनकी हालत
कई दिन से टापू पर फंसे 300 बंदरों को 'भगवान राम' का इंतजार, किसी से देखी नहीं जा रही इनकी हालत
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, बंदरों का यह काफिला पाली जिले के सेना गांव की पहाड़ी पर जवाई बांध के डूब क्षेत्र के एक टापू पर फंसे हुए हैं। टापू के चारों तरफ करीब 15 से 20 फीट पानी भरा हुआ है। वहीं इस पहाड़ी पर देवगिरी माताजी का विशाल मन्दिर है, जहां पिछले 20 दिनों से रास्ता बंद है। यहा इलाके लोग भी नहीं आ पा रहे हैं।
टापू पर फंसे यह बंदर किसी तरह अपनी प्यास तो यहां पर भरे पानी से मिटा लेते हैं, लेकिन उनको खाने को कुछ नहीं मिल पा रहा है। हालांकि कुछ सामजसेवी लोग खाने के पैकेट नाव के जरिए उनतक पहुंचा रहे हैं।
आसपास के लोगों ने बताया कि सितम्बर के पहले सप्ताह से बारिश से पहाड़ी पर बने टापूर के चारों तरफ पानी भर गया। इसके बाद यह बंदर यहीं फंसकर रह गए। कुछ दिन तक मंदिर के आस-पास खड़े पेड़ पौधों की पत्तियां खाकर बंदर अपना पेट भर लेते थे। लेकिन अब यह पत्तियां खत्म हो गईं हैं, ऐसे में इनके भूखे मरने की नौबत आ गई है। पानी के कारण मंदिर भी बंद है इ
पहाड़ी के टापू पर बने मंदिर पर पूजा करने के लिए पुजारी भी नाव से जाते हैं। इसी दौरान वन्यजीव प्रेमी
बंदरों के लिए भोजन लेकर चले जाते हैं।