- Home
- States
- Rajasthan
- हीरोगीरी बाहर घूमने में नहीं है, घर के अंदर रहने में है, चलते-फिरते कोरोना न बनें
हीरोगीरी बाहर घूमने में नहीं है, घर के अंदर रहने में है, चलते-फिरते कोरोना न बनें
- FB
- TW
- Linkdin
यह तस्वीर पुष्कर की है। मामूली काम होने पर भी घरों से निकल रहे हैं। ये न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगाए देखे जा सकते हैं। ये चलते-फिरते कोरोना वायरस हैं। यह तस्वीर राजस्थान के धार्मिक स्थल पुष्कर की है। यहां बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं। बताते हैं कि होटलों में क्वारेंटाइन किए गए विदेश पर्यटक बाहर घूमते देखे जा सकते हैं। पुष्कर में इस समय विभिन्न होटलों में 300 से ज्यादा विदेशी पर्यटक क्वारेंटाइन हैं। प्रशासन इनकी निगरानी करा रहा है, बावजूद ये नियमों का उल्लंघन करते देखे जा सकते हैं।
पुष्कर में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी आते हैं। हालांकि इस समय यहां सन्नाटा पसरा हुआ है। कुछ लोग ही लॉकडाउन का उल्लंघन करते दिखाई दे जाते हैं।
प्रशासन को ऐसे मजदूर परिवारों के रहने और खाने का इंतजाम करना चाहिए।
राजस्थान के पुष्कर में आर्टिस्ट अजय रावत ने रेत से कलाकृति बनाकर पीएम फंड में दन की अपील की।
जयपुर में एक बैंक के बाहर लगी यह लाइन लॉकडाउन की गंभीरता को दिखाती है।