- Home
- States
- Rajasthan
- पति नहीं थे पसंद तो 18 की होते ही जुड़वां बहनों ने भागकर प्रेमियों के साथ ले लिए सात फेरे
पति नहीं थे पसंद तो 18 की होते ही जुड़वां बहनों ने भागकर प्रेमियों के साथ ले लिए सात फेरे
| Published : Feb 22 2020, 11:56 AM IST / Updated: Feb 22 2020, 12:46 PM IST
पति नहीं थे पसंद तो 18 की होते ही जुड़वां बहनों ने भागकर प्रेमियों के साथ ले लिए सात फेरे
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
ये बहनें अपने-अपने पतियों को पसंद नहीं करती थीं। लिहाजा, 4 फरवरी को दोनों घर से भाग निकलीं। इनकी गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने सदर थाने में दर्ज कराई थी। इनकी एक शादीशुदा बड़ी बहन भी है। इनके 4 भाई हैं।
26
साजाट गांव के सरपंच देवाराम ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि दोनों बहनों ने कोर्ट में लव मैरिज कर ली है। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे। दोनों बहनों को भी थाने लाया गया। उन्होंने लव मैरिज करने की बात स्वीकारी।
36
सदर थाना पुलिस के एएआई बांकाराम ने बताया कि पुलिस दोनों बहनों को कई दिनों से तलाश कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली थी कि दोनों ने कोर्ट में लव मैरिज की ली है।
46
एक बहन जमना ने बताया कि उसने अपने प्रेमी ओमाराम जाट निवासी लुणावा के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है। वहीं नेनू ने खराड़ी जैतारण निवासी युवक से कोर्ट मैरिज की है।
56
दोनों बहनें बालिग हैं, लिहाजा पुलिस ने उन्हें नये पतियों के साथ जाने दिया। चूंकि उनका बाल विवाह हुआ था, इसलिए कानूनी तौर पर वो मान्य नहीं है। अब दोनों बहनों ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।
66
दोनों बेटियों के बाल विवाह तोड़कर प्रेमियों से शादी करने पर परिजन दुखी हैं। हालांकि लोगों का कहना है कि बहनों ने ठीक निर्णय लिया।