- Home
- States
- Rajasthan
- वृद्ध का थर्ड डिग्री टॉर्चर..लाठी मार-मारकर तोड़ दीं हड्डियां..वो चीखता रहा, लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल
वृद्ध का थर्ड डिग्री टॉर्चर..लाठी मार-मारकर तोड़ दीं हड्डियां..वो चीखता रहा, लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल
| Published : Mar 17 2020, 01:13 PM IST
वृद्ध का थर्ड डिग्री टॉर्चर..लाठी मार-मारकर तोड़ दीं हड्डियां..वो चीखता रहा, लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक दबंग बुजुर्ग पर लाठी बरसा रहा है।
26
आरोपी बुजुर्ग का जीप में पटककर नीमकाथाना में एक खंडहर में ले गए थे। इस दौरान बुजुर्ग बार-बार कहता रहा कि उसने मोबाइल चोरी नहीं किया। लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी।
36
कुछ देर बाद बुजुर्ग जमीन पर गिर पड़ा। हड्डियां टूटने से वो उठने की हालत में नहीं था। इसके बाद भी दबंग उसे पीटते रहे।
46
बुजुर्ग जब मार बर्दाश्त नहीं कर पाया, तो वो बेहोश हो गया। यह देखकर आरोपी वहां से भाग गए। पीड़ित को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
56
बुजुर्ग खुद को बचाने गिड़गिड़ाता रहा। वो चिल्लाता रहा, लेकिन सब तमाशा देखते रहे। किसी ने उसे नहीं बचाया।
66
इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। मंगलवार को दलित संगठनों ने पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।