शूटिंग के बीच से पूर्व MLA से राखी बंधवाने पहुंचे सलमान खान
सलमान खान इन दिनों राजस्थान के जयपुर में दबंग-3 की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान सलमान रक्षाबंधन पर पूर्व MLA बीना काक से राखी बंधवाने पहुंचे। बीना ने खुद अपने इंस्टग्राम पर सलमान और फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा के संग कुछ फोटो शेयर किए हैं।
15

जयपुर. सलमान खान इन दिनों राजस्थान में 'दबंग-3' की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग 15 अगस्त से शुरू हुई। पहले दिन बस्सी क्षेत्र में जटवाड़ा गांव की पहाड़ी पर सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा पर सीन फिल्माया गया। चूंकि 15 अगस्त को रक्षाबंधन भी था, लिहाजा सलमान कांग्रेस लीडर और एक्ट्रेस बीना काक के घर पहुंचे। उन्होंने बीना से राखी बंधवाई। बीना ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी फोटोज शेयर की हैं। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा भी मौजूद थे। यहां दबंग-3 का तीसरा शेड्यूल चल रहा है। महेश मांजरेकर की बेटी सायई भी शूटिंग में शामिल होंगी। शूटिंग एक हफ्ते चलने की संभावना है।
25
दरअसल, पिछले दिनों से लगातार बारिश के चलते शूटिंग में दिक्कतें आई हैं। उधर, शूटिंग के लिए प्रशासनिक अनुमति न लेने पर भी अड़ंगे आए। जमवारामगढ़ एसडीएम विश्वामित्र मीणा ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के लिए अगर परमिशन नहीं ली गई, तो नियमानुसार कार्रवाई होगी। वहीं धामस्या सरपंच सीताराम मीणा ने बताया कि प्रोडक्शन टीम एनओसी लेने आई थी, पर रसीद नहीं कटवाई।
35
कौन हैं बीना काक: बीना काक कांग्रेस की जानी-मानी लीडर हैं। वे सुमरेपुर विधानसभा क्षेत्र से 4 बार विधायक रह चुकी हैं। वे प्रदेश सरकार में पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों की राज्य मंत्री भी रह चुकी हैं। बीना एक अच्छी एक्ट्रेस भी हैं। उन्होंने 'मैंने प्यार क्यूं किया' और 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' जैसी कई फिल्मों में एक्टर सलमान की मां का किरदार निभाया है।
45
बीना की बेटी अमृता को अपनी बहन मानते हैं। अमृता प्लेबैक सिंगर हैं। अमृता की शादी में भी सलमान और कैटरीना शामिल हुए थे।
55
अमृता काक के बच्चों के साथ दबंग-3 के डायरेक्टर प्रभु देवा। बीना ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।
Latest Videos