- Home
- States
- Rajasthan
- पति ने 'पुलवामा आतंकी हमले' में शहादत दी, वीरांगना झेल रही अब यह तकलीफ, बोली- 'मैं पीछे नहीं हटूंगी'
पति ने 'पुलवामा आतंकी हमले' में शहादत दी, वीरांगना झेल रही अब यह तकलीफ, बोली- 'मैं पीछे नहीं हटूंगी'
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि प्रस्तावित स्थल पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। इस संबंध में 9 जुलाई को कलेक्टर के आदेश पर जांच की गई। तब सामने आया कि जमीन पर अतिक्रमण है। मधुबाला का कहना है कि प्रशासन अतिक्रमण क्यों नहीं हटवा पा रहा। आगे पढ़ें शहीद की कहानी...
(यह तस्वीर शहीद हेमराज मीणा की पत्नी मधुबाला और उनके बेटे ऋषभ की है)
14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में आतंकवादियों ने CRPF काफिले पर हमला किया था। इसमें 40 जवानों की शहादत हुई थी। इनमें हेमराज मीणा भी थे।
यह तस्वीर शहीद हेमराज मीणा की अंतिम यात्रा के दौरान की है। कोटा जिले के सांगोद गांव के रहने वाले शहीद हेमराज मीणा का बेटा ऋषभ पुलवामा अटैक के वक्त 5 साल का था। जब हेमराम की अंत्येष्टि हुई, तब मासूम पिता को याद करके फूट-फूटकर रो पड़ा। हालांकि फिर बच्चे ने खुद ही अपनी आंसू पोछे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए थे।
यह हैं शहीद हेमराज मीणा की मां रतन बाई और पिता हरदयाल मीणा। अपने बेटे को खोने का दु:ख इन्हें जिंदगी भर रुलाता रहेगा। लेकिन उन्हें इस बात का गर्व है कि बेटा देश पर न्यौछावर हुआ है। हेमराज छुट्टियों के बाद ड्यूटी पर पहुंचे थे, तभी 2 दिन बाद उनके शहीद होने की खबर घर पहुंची थी।
यह तस्वीर शहीद हेमराज मीणा की अंतिम यात्रा के दौरान की है। पति को विदाई देते समय यूं रो पड़ी थी वीरांगना।