- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान की बेटी-हरियाणा की बहू और अब उत्तर प्रदेश में जाकर रचा इतिहास, पति ने इनकी खातिर छोड़ दी लाखों की जॉब
राजस्थान की बेटी-हरियाणा की बहू और अब उत्तर प्रदेश में जाकर रचा इतिहास, पति ने इनकी खातिर छोड़ दी लाखों की जॉब
- FB
- TW
- Linkdin
मंजू की स्टोरी किसी हिंदी फिल्म से कम नहीं हैं। वे जयपुर में जन्मीं... जयपुर और अजमेर में पढ़ाई की। जयपुर से ही एलएलबी पास की। उसके बाद एमबीए की पढाई करने लंदन पहुंच गई। वहां से एमबीए किया और उसके बाद एमबीए पास कर बड़े विदेशी बैंक में जॉब किया। लेकिन दो साल में ही उब होने लगी तो बैंक जॉब छोड़ दी।
बैंक जॉब छोड़ने के बाद मंजू की मुलाकात हरियाणा के रहने वाले सुमित से हुई। दोस्ती हुई विचार मिले तो दोनो ने शादी कर ली। बता दें कि उनके पति यानि सुमित भी बैंक में शानदार पैकेज पर नौकरी कर रहे थें।
शादी के बाद मंजू ने कहा कि वे जज बनना चाहती हैं, उनकी पढाई काम नहीं आ रही। पति ने सपोर्ट किया। पत्नी की एक इच्छा पर उन्हें अनुमति दे दी। उन्होनें उत्तर प्रदेश ज्यूडिशियल सर्विसेज के बारे में पता किया और पढ़ाई शुरु कर दी।
पढ़ाई के साथ-साथ दो बच्चे संभालना मंजू के लिए चुनौती बनता जा रहा था तो पति ने पत्नी के सपने के लि अपनी अच्छी खासी बैंक नौकरी से इस्तीफा दे दिया। फिर वह बच्चे और परिवार संभलने लगें।
पति की नौकरी छोड़ने के बाद मंजू ने दिन रात एक करे दिल गलाकर पढ़ाई की । वहीं उधर पिछले महीने यूपी में एग्जाम हुए। इनका परिणाम दो दिन पहले आया और परिणाम ने सभी को चौंका दिया। मंजुला ने यूपी फतेह कर लिया। उन्होनें टॉप किया। अब उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में खुशी का माहौल है। बधाईयों का तांता लगा हुआ है।