ये हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बहू, राजनीति छोड़ करती हैं यह काम
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, सीएम अशोक गहलोत के परिवार में 6 सदस्य हैं उनकी पत्नी सुनीता बेटा वैभव, बहू हिमांशी, एक पोती, और बेटी सोनिया जिसकी शादी मुंबई के एक बिजनेसमैन परिवार में हुई है। गहलोत जहां, प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं तो उनके बेटे भी राजनीति में आ चुके हैं, वह इस समय राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं। इतने बड़े राजघराने की बहू होकर भी एकदम साधारण जिंदगी जीती हैं और उन्होंने राजनीति से भी दूरी बनाकर रखी हुई है। लेकिन वह पति और ससुर को चुनावों में जिताने के लिए प्रचार-प्रसार कर जनता से वोट मांगती हैं। हिमांशी अपने सोशल वर्क के लिए खास पहचान रखती हैं।
हिमांशी गहलोत एक एनजीओ चलाती हैं वह उसकी डायरेक्टर भी हैं, उनके NGO का नााम 'इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसायटी' है। जो कैंसर पीड़ित बच्चों की मदद करता है। इतना ही नहीं वह गरीब बच्चों के पढ़ाई में मदद करता है। वह गरीब छात्रों के लिए रोजगार की ट्रेनिंग भी देती हैं। उन्होंने इस एनजीओ की शुरूआत साल 2019 में की है।
पिछले साल हिमांशी कैंसर के ट्रीटमेंट के चलते अपने बाल गंवा चुकी लड़कियों के लिए हेयर डोनेशन कैंपेन के चलते चर्चा में रह चुकी हैं।
वैभव गहलोत और हिमांशी की शादी आज से 15 साल पहले यानि 2005 में हुई थी। जब वैभव सनलाइट कार रेंटल सर्विसेज नाम की कंपनी के मालिक थे। (सीएम गहलोत पूरे परिवार के साथ)
बता दें कि हिमांशी ने राजस्थान के पोद्दार मैनेजमेंट कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई की है। साथ ही हिमांशी ने जोधपुर के केएन गर्ल्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा स्कूलिंग की पढ़ाई भी जोधपुर के स्कूल से हुई है।
वैभव की साली यानी हिमांशी की बहन गरिमा पंवार आईएएस अफसर हैं। गरिमा पंवार ने यूपीएससी 2017 एग्जाम दिया था जहां उनकी 212वीं रैंक बनी थी।
हिमांशी गहलोत पेंटिंग में भी अच्छी खासी पहचान रखती हैं, वह अपने इस शौक को समय-समय पर पूरा भी करती रहती हैं।
यह तस्वीर उस वक्त की है, अशोक गहलोत तीसरी बार मुख्यमंत्री बने थे, तो उनकी बहू हिमांशी गहलोत ने उनकी आरती उतारकर शुभकामनाएं दी थीं।
यह तस्वीर जब की तब वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष का चुनाव जीते थे। स्वागत में बेटी अपने पिता को मिठाई खिलाकर बधाई देती हुई।
अपने एनजीओ के जरिए जोधपुर में पौधे लगाती हुईं हिमांशी गहलोत।
यह तस्वीर साल 2019 की है, जब सीएम गहलोत ने अपने पूरे परिवार ने दुर्गा अष्टमी की पूजन की थी।
यह तस्वीर उस वक्त की है, जब अशोक गहलोत ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, उस दौरान समारोह में उनके बेटे वैभव गहलोत और बहू हिमांशी भी पहुंची थीं।