- Home
- States
- Rajasthan
- Palace On Wheels के आगे न फाइव स्टार होटल न कोई बंगला: इसका सफर प्लेन से भी शानदार, देखें खूबसूरत तस्वीरें
Palace On Wheels के आगे न फाइव स्टार होटल न कोई बंगला: इसका सफर प्लेन से भी शानदार, देखें खूबसूरत तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
भारत की सबसे लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स राजस्थान की जयपुर जोधपुर उदयपुर चित्तौड़गढ़ जैसलमेर, भरतपुर सहित दिल्ली और आगरा के पर्यटक स्थलों पर अपने यात्रियों को लेकर जाएगी।
2 साल बाद शुरू हुई इस ट्रेन ने ऐसी आधुनिक सुविधाएं हैं कि वह हमें एक फाइव स्टार होटल में भी नहीं मिल पाती है। इस चलती ट्रेन में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी, लग्जरी स्पा, बार समेत दो अलग-अलग रेस्टोरेंट है। जिनमें एक का नाम महाराजा और एक का नाम महारानी रेस्टोरेंट है।
इस ट्रेन में लोगों को राजस्थान के अलावा नॉर्थ इंडियन, चाइनीस और इटालियन फूड की वैरायटी मिलेगी। इसके साथ ही ट्रेन में बार भी है। जिसमें एक शराब तो इतनी ज्यादा महंगी है कि उसका केवल एक 30ml का पैग करीब 3 हजार रुपए का है।
इस ट्रेन के कोच किसी होटल के लग्जरी कमरे से कम नहीं हैं। इसमें सफर करना किसी बड़े सपने से कम नहीं है। इसमें बैठकर ऐसा लगता है कि इसके आगे प्लेन कुछ नहीं। ट्रेन में बने कमरों में वो सभी सुविधाएं होती हैं, जो एक होटल के कमरे में उपलब्ध होती है
कहने को भले ही यह ट्रेन राजस्थान में चल रही हो लेकिन इस ट्रेन में राजस्थान के लोग बहुत कम सफर करते हैं। 2 साल पहले तक के आंकड़ों को देखें तो इस ट्रेन में करीब 90% विदेशी पर्यटक ही सफर करते हैं।
यह ट्रेन राजस्थान के लोगों के लिए आज भी एक विलासिता की वस्तु ही मानी जाती है। इस ट्रेन में एक ट्रिप में 7 दिन और 8 रातों की होगी।