- Home
- States
- Rajasthan
- तस्वीरों में देखिए कैसे जल रहा राजस्थान, हेलिकॉप्टर से पहुंची पुलिस..फिर भी 2 लोगों की हो चुकी मौत...
तस्वीरों में देखिए कैसे जल रहा राजस्थान, हेलिकॉप्टर से पहुंची पुलिस..फिर भी 2 लोगों की हो चुकी मौत...
- FB
- TW
- Linkdin
इस घटनाक्रम को देखते ही राज्य की पुलिस भी एक्शन में आ गई है और करीब 3000 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जयपुर से आए राज्य के बड़े अफसर स्थिति काबू करने में जुटे हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे को बहाल नहीं होने दिया साथ ही वहां पर खड़े एक पिकअप वाहन में आग लगा दी।
प्रदर्शनकारियों ने अहमदाबाद-उदयपुर हाइवे पर स्थित श्रीनाथ कॉलोनी में कई घरों को आग लगा दी। इसके अलावा कई गाड़ियों को जलाकर राख करके रख दिया।
उपद्रवियों ने उदयपुर हाइवे पर जितनी भी दुकानें थीं उनमें आग लगा दी। इसके बाद सभी दुकानों को लूट लिया। फिर सोसाइटी में घुस आए। घरों के कांच तोड़ दिए। गाड़ियां जला दी।
आसपास के लोगों ने बताया कि करीब 50 से 60 लोग कॉलोनी में घुसे थे जो 45 मिनट तक आतंक मचाते रहे। लोगों ने पुलिस को बताया कि आतंक फैलाने वालों की उम्र 15 साल से 25 साल के बीच थी।
तस्वीर में दिखाई दे रही यह गाड़ी उदयपुर के श्रीनाथ कॉलोनी में खड़ी थी। जहां उपद्रवियों उसे आग के हवाले कर दिया गया।
जहां-जहां भी यह अराजकता हो रही वहां पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह प्रदर्शनकारियों ने घरों के शीशे तोड़ दिए गए। साथ ही गाड़ियों में आग लगा दी गई।
क्या है प्रदर्शनकारियों की मांग
प्रदर्शनकारी शिक्षक भर्ती के अनारक्षित 1167 पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर कांकरी डूंगरी पहाड़ी पर 17 दिन से प्रदर्शन चल रहा है। गुरुवार से यह प्रदर्शन उग्र हो गया। 12 अप्रैल, 2018 को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में सामान्य शिक्षा के 5431 पदों पर भर्ती निकली थी। इसमें एसटी के लिए 45 फीसदी, एससी के लिए 5 फीसदी और सामान्य वर्ग के लिए 50 फीसदी आरक्षण था। इसमें एसटी और एससी कैंडिटेड्स की भर्ती के बाद सामान्य वर्ग से 1554 पद भरे गए और 1167 पद खाली रह गए। प्रदर्शनकारी इन्हीं खाली पदों पर एसटी कैंडिडेट्स की बहाली की मांग कर रहे हैं।