- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान में बारिश का कहर: कहीं डूब गई गाड़ी तो कहीं सड़क बन गईं नदी, फोटो में देखें पानी-पानी हुआ रेगिस्तान
राजस्थान में बारिश का कहर: कहीं डूब गई गाड़ी तो कहीं सड़क बन गईं नदी, फोटो में देखें पानी-पानी हुआ रेगिस्तान
- FB
- TW
- Linkdin
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर व सिरोही जिलों में कहीं कहीं वज्रपात के साथ भारी बरसात व पश्चिमी राजस्थान के पाली जिले के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। इस संबंध में केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिन प्रदेश में मानसून की अच्छी बरसात की संभावना है। जिससे आगामी दिनों में उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकेगी।
झालावाड़ में भारी बारिश के कारण एक बाइक सवार फंस गया। बाइक सवार भारी बारिश में अपनी गाड़ी निकालने की कोशिश कर रहा है।
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं बरसात हो सकती है। इसी तरह बुधवार को अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में अधिकांश स्थानों पर बरसात होने की प्रबल संभावना है।
प्रदेश के कई जिलों में उमस भरी गर्मी ने लोगों का पसीना छुड़ा दिया है। कई जिलों में तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। जो अधिकतम पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में 37.8 और पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर में 39.3 डिग्री दर्ज किया गया।
बारिश के कारण कई जिलों में सड़कें नदी बन गई हैं। जिस कारण से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ये फोटो राजस्थान के झालावाड़ जिले की है। जहां पर बारिश के कारण सड़कें नदी बन गई हैं।