- Home
- States
- Rajasthan
- भयानक बारिश में 'डूबा' श्रीगंगानगर: 7 तस्वीरों में देखिए कैसे मचा हाहाकार, घर छोड़ भाग रहे लोग
भयानक बारिश में 'डूबा' श्रीगंगानगर: 7 तस्वीरों में देखिए कैसे मचा हाहाकार, घर छोड़ भाग रहे लोग
श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर में बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। पूरा शहर टापू सा नजर आने लगा है। सेना-एनडीआरफ और लोक पुलिस के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं। लोगों के घर डूबने लगे हैं, आलम यह हो चला है कि लोगों की बसी बसाई पूरी गृहस्थी पानी में बहने लगी है। लोग ना चाहकर भी पलायन कर रहे हैं। बारिश ने इतना बिकराल रुप दिखाया है कि सड़कें नादिया बन चुकी हैं। जिला प्रशासन ने अधिकारियों से इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट जारी कर रखा है। रहवासी इलाके में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

दरअसल, श्रीगंगानगर में पिछले तीन से दिन से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। शहर में बाढ़ जैसे हालात बनने पर बाजार पूरी तरह बंद हैं। सड़कों पर नाव चलानी पड़ रही है। जिस तरह से बारिश हो रही है उसने लोगों को दहशत में डाल दिया है।
अब तक पुलिस ने सैंकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। वहीं कईयों को निचले इलाके से निकाला जाना अभी बाकी है। इसके लिए कलेक्टर ने हालात बिगडने पर सेना को मदद के लिए बुलवाया है।
तेज बारिश के चलते कर्फ्यू जैसे हालात बनने लगे हैं, कई सालों के रिकॉर्ड टूटने वाला है। शहर के मुख्य मार्गों के अलावा पुरानी आबादी सहित अन्य निचले इलाके में पांच फीट पानी भर गया। पानी घरों व दुकानों में जा घुसा गया है। जिससे जनजीवनप अस्त व्यस्त हो गया है।
बता दें कि प्रभावित क्षेत्रों से पानी निकासी के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों से भी सम्पर्क कर पानी निकासी के लिए बड़े बर्मे मंगवाए गए हैं। निकासी की व्यवस्था सुचारू करने के लिए जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।
जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि पानी निकासी के लिए आर्मी से 100 पंप मांगे हैं। आर्मी के साथ मिलकर नगर परिषद, नगर विकास न्यास, रेवेन्यू, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीमें बनाई गई हैं।
वहीं एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा ने बताया कि निकासी के बाद बरसाती पानी कहां डालना है, इसके लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात की है। विधायक राजकुमार गौड़ ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
जिले में भारी बारिश के बाद हालात चिकित्सा विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है। सभी चिकित्साकर्मियों को जिलेभर में अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। सरकार के निर्देश पर एहतियातन कई जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।