- Home
- States
- Rajasthan
- भयानक बारिश में 'डूबा' श्रीगंगानगर: 7 तस्वीरों में देखिए कैसे मचा हाहाकार, घर छोड़ भाग रहे लोग
भयानक बारिश में 'डूबा' श्रीगंगानगर: 7 तस्वीरों में देखिए कैसे मचा हाहाकार, घर छोड़ भाग रहे लोग
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, श्रीगंगानगर में पिछले तीन से दिन से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। शहर में बाढ़ जैसे हालात बनने पर बाजार पूरी तरह बंद हैं। सड़कों पर नाव चलानी पड़ रही है। जिस तरह से बारिश हो रही है उसने लोगों को दहशत में डाल दिया है।
अब तक पुलिस ने सैंकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। वहीं कईयों को निचले इलाके से निकाला जाना अभी बाकी है। इसके लिए कलेक्टर ने हालात बिगडने पर सेना को मदद के लिए बुलवाया है।
तेज बारिश के चलते कर्फ्यू जैसे हालात बनने लगे हैं, कई सालों के रिकॉर्ड टूटने वाला है। शहर के मुख्य मार्गों के अलावा पुरानी आबादी सहित अन्य निचले इलाके में पांच फीट पानी भर गया। पानी घरों व दुकानों में जा घुसा गया है। जिससे जनजीवनप अस्त व्यस्त हो गया है।
बता दें कि प्रभावित क्षेत्रों से पानी निकासी के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों से भी सम्पर्क कर पानी निकासी के लिए बड़े बर्मे मंगवाए गए हैं। निकासी की व्यवस्था सुचारू करने के लिए जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।
जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि पानी निकासी के लिए आर्मी से 100 पंप मांगे हैं। आर्मी के साथ मिलकर नगर परिषद, नगर विकास न्यास, रेवेन्यू, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीमें बनाई गई हैं।
वहीं एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा ने बताया कि निकासी के बाद बरसाती पानी कहां डालना है, इसके लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात की है। विधायक राजकुमार गौड़ ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
जिले में भारी बारिश के बाद हालात चिकित्सा विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है। सभी चिकित्साकर्मियों को जिलेभर में अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। सरकार के निर्देश पर एहतियातन कई जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है