- Home
- Lifestyle
- Relationship
- Children's day 2022: बच्चों के साथ छुट्टी को करना है इंजॉय, तो उनके साथ देखे यह मजेदार शो
Children's day 2022: बच्चों के साथ छुट्टी को करना है इंजॉय, तो उनके साथ देखे यह मजेदार शो
- FB
- TW
- Linkdin
छोटा भीम
छोटा भीम और उसके दोस्त ढोलकपुर नामक एक शहर में रहते हैं और शरारतें करने के साथ ही हमें कई सारी सीख भी देखे जाते हैं। इस टीवी शो के जरिए हमें भारत की समृद्ध परंपरा और संस्कृति की जानकारी भी मिलती है। ऐसे में बच्चों को यह शो दिखाना और उनके साथ इस शो को इंजॉय करना एक बड़ी ट्रीट होगा।
CoComelon
क्रिस्टन प्रिंसियोटा, एवा मैडिसन ग्रे और हन्ना एन जैसे कलाकारों की यह मजेदार एजुकेशनल म्यूजिकल सीरीज है। छोटे बच्चों के साथ CoComelon देखना काफी मजेदार हो सकता है। इससे आप यह भी सीख सकते कि आपको बच्चों को कैसे नंबर्स, अल्फाबेट, एनिमल साउंड और नर्सरी कविताएं सीखानी है। बच्चे भी यह वीडियो देखकर बहुत इंजॉय करते हैं।
पेपा पिग
बच्चों के साथ मजेदार शो देखने की बात हो तो पेपा पिग को हम कैसे भूल सकते हैं। इस शो में परिवार के बॉन्ड को दिखाया जाता है। जिसमें मम्मी और पापा पिग पेपा और जॉर्ज नाम के दो पिग्स के साथ रहते हैं और उनके दादा-दादी भी उनके साथ मौज मस्ती करते नजर आते हैं। इस शो के जरिए हमें दोस्ती भी देखने को मिलती है। तो बच्चों के साथ चिल्ड्रंस डे पर इस शो की सीरीज देखना बहुत मजेदार है।
अकबर बीरबल
अगर आप बच्चों को ज्ञानवर्धक कोई चीज दिखाना चाहते हैं और उनके साथ इंजॉय करना चाहते हैं, तो अकबर बीरबल की कहानी और उस पर बने शोस काफी मजेदार होते हैं और यह बच्चों को कुछ सीख भी देकर जाते हैं कि किस तरह से उन्हें अपने मन और बुद्धि का इस्तेमाल करना है। इसमें काफी मजेदार चीजें भी बच्चे को देखने को मिलती है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
टप्पू और उसकी सेना को भला किसे पसंद नहीं है। बच्चों को यह डेली सोप देखना बड़ा मजेदार लगता है। बच्चे नहीं बल्कि बड़े भी गोकुलधाम सोसायटी में रहने वाले लोगों को देखकर बहुत इंजॉय करते हैं। इस शो में यह दिखाया गया है कि कैसे हम अपने आस-पड़ोस के लोगों के साथ कितनी अच्छी तरह से रह सकते हैं। इसका डायरेक्शन संतोष नारायण पाडणेकर ने किया है और इसे असित कुमार मोदी ने बनाया है।
ब्लैक पैंथर 2
ब्लैक पैंथर वाकांडा फॉरएवर इस समय बड़े पर्दे पर लगी हुई है। ऐसे में चिल्ड्रंस डे के मौके पर अगर आप अपने बच्चों को थियेटर हॉल ले जाना चाहते हैं, तो उन्हें ब्लैक पैंथर वाकांडा फॉरएवर दिखा सकते हैं। यह फिल्म बेहद ही मनोरंजक है और इसमें एक अनोखी दुनिया को बड़े ही दिलचस्प अंदाज में दिखाया गया है। इसके फर्स्ट पार्ट को देखने के बाद इसके दूसरे पार्ट को देखना काफी दिलचस्प होगा।
और पढ़ें: चिल्ड्रंस डे पर बच्चों को देना है सरप्राइज, तो उन्हें गिफ्ट करें ये 10 चीजें
childrens day पर बच्चों को करना है इम्प्रेस तो घर में इस तरह से प्लान करें पार्टी