- Home
- Lifestyle
- Relationship
- क्या प्रेमी की जगह किसी और से कर रही हैं शादी? भूल से भी ना करें ये गलतियां, वर्ना तबाह हो जाएगी जिंदगी
क्या प्रेमी की जगह किसी और से कर रही हैं शादी? भूल से भी ना करें ये गलतियां, वर्ना तबाह हो जाएगी जिंदगी
- FB
- TW
- Linkdin
जिससे आप प्यार करें, उसी से शादी हो जाए ऐसा जरुरी नहीं है। कई बार घरवालों और समाज कारण लड़कियों को प्यार का गला घोंटना पड़ता है। ऐसे में कई प्रेम कहानियां अधूरी रह जाती है। अगर आपकी भी शादी प्रेमी की जगह किसी और से हो रही है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरुरी है।
अगर आपकी शादी प्रेमी की जगह घरवालों के पसंद के लड़के से हो रही है अपने होने वाले पति के साथ कभी भी अपने अफेयर की चर्चा ना करें। आपका प्रेमी आपका पास्ट था। उसके बारे में अपने पति से कोई बातचीत ना करें।
अक्सर कहा जाता है कि शादीशुदा जिंदगी की नींव विश्वास होती है। ये सुनकर कई लड़कियां अपने होने वाले पति को अपने प्रेमी के बारे में बता देती हैं। लेकिन ये आपकी सबसे गलती साबित हो सकती है
अगर आपकी शादी प्रेमी से नहीं हो रही तो उसे अपनी शादी में ना बुलाएं। कई बार ब्रेकअप के बाद लड़कियां अपने एक्स से दोस्ती रखती हैं। ऐसे में कुछ उन्हें अपनी शादी में इन्वाइट कर लेती हैं। आप ऐसी गलती ना करें।
अगर आपकी शादी के फंक्शन में आपका अतीत सामने होगा तो आप काफी असहज महसूस करेंगी। हो सकता है कि कुछ समय के लिए दोनों में से कोई एक कमजोर पड़ जाए और आपकी शादी में कुछ तमाशा हो जाए।
इसके अलावा एक सबसे जरुरी चीज जिसका हर लड़की को ध्यान रखना चाहिए। अगर आपकी शादी प्रेमी से नहीं हो पाई, तो अपने पति में उसकी झलक ना ढूंढें। अक्सर लड़कियां अपने पति की तुलना एक्स से करने लगती हैं। ऐसे में उनका जीवन तबाह हो जाता है।
अगर आपने घरवालों के लिए या किसी अन्य कारण से प्रेमी से शादी ना करने का फैसला किया है तो अपने अतीत को भुला दें। जिस शख्स को किस्मत ने आपका जीवनसाथी चुना है उसके साथ खुश रहने की कोशिश करें।