- Home
- Lifestyle
- Relationship
- इन 5 कारणों से अकेले रह जाते हैं आप, लंबी तलाश के बाद भी नहीं मिल पाता है आपको पार्टनर
इन 5 कारणों से अकेले रह जाते हैं आप, लंबी तलाश के बाद भी नहीं मिल पाता है आपको पार्टनर
- FB
- TW
- Linkdin
कंपेयर करना भी एक बड़ा कारण
कई बार ऐसा देखा जाता है कि बढ़ते उम्र के बाद लड़का हो या लड़की दोनों हमसफर के तलाश में तो होते हैं लेकिन उनको अपना सही पार्टनर नहीं मिल पाता है। ज्यादातर लोग अपने पहले पार्टनर से कंपेयर कर पार्टनर ढूंढते हैं। ऐसे में कोई भी रिश्ता उन्हें पसंद नहीं आता है। रिश्तों में पुराने पार्टनर के साथ नए पार्टनर को कंपेयर करने से आपका रिश्ता कभी आगे नहीं बढ़ सकता है।
इसे भी पढे़ं- ये पांच चीजें बताती हैं की आप वन साइड रिलेशन में हैं, आपका साथी इन बातों को हमेशा करेगा नजरअंदाज
आपका व्यवहार
कभी-कभार आपका व्यवहार भी एक रिश्ते को निभाने के लिए बहुत मायने रखता है। कई बार न चाहते हुए भी हमारे अंदर की झिझक, मानसिक अवसाद या बात करने के तरीके से भी शादी जैसी बात बिगड़ जाती है।
इसे भी पढ़ें- पार्टनर के साथ रिश्ते को बिगाड़ देती हैं ये पांच बातें, कमी के बाद भी हम नहीं स्वीकार कर पाते हैं गलतियां
पैसों की कमी
कई बार रिश्ते में आपसी तालमेल तो बैठ जाता है, लेकिन लंबी उम्र होने के बाद भी अगर आप फाइनेंसियल रूप से स्ट्रांग नहीं हो पाते हैं तो आपका रिश्ता लंबा नहीं चल पाता है और पैसों पर आकर बात बिगड़ जाती है।
इसे भी पढ़ें- रिश्तों में आ गई हैं दूरियां तो इन तरीकों से पार्टनर को ले आएं अपने पास, इस बात का रखें खास ख्याल
माहौल
कभी-कभी आपकी फैमली का माहौल भी रिश्ते को खराब कर देता है। जब आप किसी रिलेशन में होते हैं तो आप पार्टनर से उसी मौहाल की उम्मीद करते हैं जैसा आपके घर में होता है अगर आपका पार्टनर आपके माहौल में खुद का एडजस्ट कर पाने में असमर्थ होता है तो आपका रिश्ता बनने से पहले ही टूट जाता है।
इसे भी पढ़ें- रिलेशनशिप में अगर रहना चाहते हैं पार्टनर के साथ खुश तो इन 5 बातों का हमेशा रखें ध्यान
आज भी सुंदरता बड़ा पैमाना
कई बार ऐसा होता है कि जिस लड़की के साथ आपकी शादी होनी है वो भले ही आपको पसंद हो पर आपके घर वालों को पसंद नहीं होती तो रिश्ता टूट जाता है। कई फैमली मेंबर्स के लिए आज भी सुंदरता एक बड़ा पैमाना होता है।
इसे भी पढ़ें- पार्टनर के साथ रिश्ते को बिगाड़ देती हैं ये पांच बातें, कमी के बाद भी हम नहीं स्वीकार कर पाते हैं गलतियां