- Home
- Lifestyle
- Relationship
- Relationship Tips: गोद में बच्चे को लेकर नहीं करें ऐसा काम, ये हैं छोटे बच्चे के केयर से जुड़ी 5 अहम बातें
Relationship Tips: गोद में बच्चे को लेकर नहीं करें ऐसा काम, ये हैं छोटे बच्चे के केयर से जुड़ी 5 अहम बातें
रिलेशनशिप डेस्क. मैरिड लाइफ (married life) के बाद किसी भी कपल्स (Couples) की लाइफ की सबसे बड़ी खुशी तब होती है जब वो पैरेंट्स बन जाते हैं। बच्चे के जन्म के साथ-साथ जहां उनके जीवन में खुशियां भर जाती हैं वहीं, जिम्मेदारियां भी उतनी ही अधिक बढ़ जाती हैं। नन्हे बच्चे की देखभाल (newborn baby care tips) करने के लिए बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है। बहुत से काम आप अपनी मर्जी से नहीं कर सकते हैं बच्चों के हिसाब से करने पड़ते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बच्चों की केयर कैसे करना चाहिए। आइए हम आपको कुछ खास बाते बताते हैं जो आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। खासकर एक मां को इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
- FB
- TW
- Linkdin
समय-समय पर डायपर बदलना
बच्चे बहुत जल्दी-जल्दी सू-सू करते हैं इसलिए समय-समय पर उनका डाइपर चेक करते रहना चाहिए और यदि डाइपर गीला हो गया है तो तुरंत बदल देना चाहिए। बहुत से लोग डायपर बदलने के बाद बच्चे को तुरंत दूसरा डायपर पहना देते हैं लेकिन ये तरीका गलत हैं बच्चे का डायपर बदलने के बाद उसे अच्छी तरह सूखे कपड़े से पोछ दें और थोड़ी देर तक उसे हवा लगने दें फिर उसे डायपर पहनाएं।
इसे भी पढे़ं- ये पांच चीजें बताती हैं की आप वन साइड रिलेशन में हैं, आपका साथी इन बातों को हमेशा करेगा नजरअंदाज
कॉस्मेटिक्स के दौरान विशेष ध्यान रखें
कुछ लोग शिशुओं के लिए मार्केट में मिलने वाले विभिन्न प्रकार के कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करते हैं। शिशु के कॉस्मेटिक्स में यह ध्यान रखें कि वे सब चीजें उसकी त्वचा को नुकसान न पहुंचाएं। साबुन और शैंपू का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि कहीं यह शिशु की आंखों में न जाए।
इसे भी पढ़ें- रिश्तों में आ गई हैं दूरियां तो इन तरीकों से पार्टनर को ले आएं अपने पास, इस बात का रखें खास ख्याल
चेकअप करवाते रहें
अपने बेबी की बॉडी में हो रहे बदलावों पर नजर रखें और बीच-बीच में डॉक्टर से चेकअप करवाते रहें। साथ ही उसके वजन और हाइट को नोटिस करते रहें। बच्चों के टीकाकरण को याद रखें और एक बार भी मिस न करें।
इसे भी पढे़ं- ये पांच चीजें बताती हैं की आप वन साइड रिलेशन में हैं, आपका साथी इन बातों को हमेशा करेगा नजरअंदाज
गोद लेने का तरीका
गोद में लेने का तरीका भी बहुत जरूरी होता है। आपको सबसे पहले बेबी को सही ढंग से गोद में लेने का तरीका सीखना होता है। क्योंकि नवजात बच्चे को अगर ठीक से गोद में नहीं लेते हैं, तो उसकी रीढ़ और गर्दन की हड्डियों में दबाव बन सकता है, इसलिए बच्चे को लेने का सही तरीका मालूम होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- पार्टनर के साथ रिश्ते को बिगाड़ देती हैं ये पांच बातें, कमी के बाद भी हम नहीं स्वीकार कर पाते हैं गलतियां
बच्चे के हिलाने से बच्चे
अक्सर जब भी बच्चा रोने लगता है तो लोग उसे गोद में लेकर जोर-जोर से हिलाने लगते हैं। ऐसा करने से बचना चाहिए क्योंकि बच्चे को झटका या हिलाने से मस्तिष्क चोट का खतरा रहता है, ऐसे मे बच्चे के ब्रेन हेल्थ पर इफेक्ट पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें- पार्टनर के साथ रिश्ते को बिगाड़ देती हैं ये पांच बातें, कमी के बाद भी हम नहीं स्वीकार कर पाते हैं गलतियां