- Home
- Lifestyle
- Relationship
- खुशहाल परिवार का मौहाल बिगाड़ देती हैं ये पांच बातें, भूलकर भी अपने पार्टनर से नहीं करें शेयर
खुशहाल परिवार का मौहाल बिगाड़ देती हैं ये पांच बातें, भूलकर भी अपने पार्टनर से नहीं करें शेयर
- FB
- TW
- Linkdin
एक्स का नहीं करें जिक्र
कई बार ऐसा होता है कि आपका अपने पुराने पार्टनर के साथ किसी भी कारण से ब्रेकअप हो जाता है। जब आप नए रिश्ते में आते हैं तो इस बात का ध्यान रखें की आप अपने पुराने एक्स की बात अपने पार्टनर के साथ नहीं करें। एक्स की बात बार-बार करने से आपकी शादीशुदा जिंदगी में मुश्किल पैदा हो सकती है। अपने पार्टनर को यह फील नहीं कराएं की आप अभी भी अपने एक्स को मिस कर रहे हैं।
शादी के फैसले को नहीं बताएं गलत
अक्सर पति औप पत्नी के बीच किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा हो जाता है। ये लगभग हर फैमली में होता है। लेकिन इस दौरान इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने पार्टनर को इस बात का एहसास नहीं कराएं की उसके साथ आपकी शादी का फैसला गलत था या किसी मजबूरी के कारण लिया गया था।
बुराई करने से बचें
अक्सर एक दूसरे के बारे में कई तरह की बातें की जाती हैं। कभी-कभी आप अपने पार्टनर की बात करते-करते बुराईयां करने लगते हैं ऐसे में इस बात का ध्यान रखें की आपको अपने पार्टनर की बुराई किसी के भी सामने नहीं करनी है ऐसा करने से आपके खुशहाल परिवार में ग्रहण लग सकता है।
पुराने अफेयर का नहीं करें जिक्र
अपने पास्ट लाइफ को अपने जीवनसाथी के साथ शेयर करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि उन्हें यह कभी नहीं बताए कि आपने कितने लोगों को पहले डेट किया है। इसकी जगह अपने पार्टनर को यह समझाएं कि उनसे बढ़कर अब आपकी लाइफ में कोई नहीं है।
एक्स के साथ यह प्लानिंग की थी
शादी से पहले अगर आप किसी रिलेशनशिप में थे तो इस बात का खास ख्याल रखें कि अपने जीवनसाथी से एक्स के साथ की गई प्लानिंग को बिल्कुल डिसकस नहीं करें। इससे आपकी शादीशुदा जिंदगी में दरार पड़ सकती है।
इसे भी पढे़ं- इन बातों से मिल जातें हैं संकेत की खतरे में है आपका रिलेशनशिप, समझने में अक्सर हो जाती हैं गलतियां करने देतें
अगर आपका पार्टनर है कॉफी लवर तो जानें उसके साथ रिलेशन बनाने के क्या हैं 5 फायदे