- Home
- Lifestyle
- Relationship
- इन 4 बातों से हो सकता है ब्रेकअप, भूलकर भी पार्टनर से ना बोलें, नहीं तो रह जाएंगे अकेले
इन 4 बातों से हो सकता है ब्रेकअप, भूलकर भी पार्टनर से ना बोलें, नहीं तो रह जाएंगे अकेले
- FB
- TW
- Linkdin
कुछ लोगों के जीवन में दोस्त तो कई सारे होते हैं। लेकिन एक स्पेशल इंसान की कमी रहती है। ऐसा नहीं है कि उनके जीवन में कोई खास नहीं आता है। वो आता है और चला जाता है। इसके पीछे सामनेवाले की व्यवहार और बातें होती है जिसे देख सुनकर उनका पार्टनर ब्रेकअप करके चला जाता है। तो हम बता रहे हैं वो चार बातें जिसे भूलकर भी पार्टनर को नहीं बोलना चाहिए।
1. हर चीज का दोष सामनेवाले पर देना
कई बार देखा गया है कि जब हम किसी के साथ रिश्ते में होते हैं तो कुछ भी गलत हो उसका दोष पार्टनर पर डाल देते हैं। यह व्यवहार में होता जाता है। कुछ लोगों को लगता है कि वो हमेशा सही होते हैं और जो भी गलत होता है उसकी जिम्मेदारी सामनेवाले की होती है। ये चीज आपको पार्टनर की नजर में गिरा देता है। अगर आप कहीं गलत है तो उसे स्वीकार करने में परहेज नहीं करना चाहिए।ये आपके रिश्ते को आगे तक ले जाएगा। नहीं तो आपको हर बार ब्रेकअप का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अपनी गलती को मानने के लिए रिश्ते में तैयार रहना चाहिए। क्योंकि ऐसा हो नहीं सकता है कि एक इंसान हर बार सही ही हो।
2. साथी की कमियां गिनाते रहना
तुम्हे कपड़े पहनने नहीं आता...तुम ये नहीं कर सकते हो..तुम्हें आता क्या है...जैसी कई बातें आपने पार्टनर को बोलते रहते हैं। आप अपनी साथी की खूबियों से ज्यादा उसमें कमियां निकालने लगते हैं। उसकी कमजोरी का मजाक उड़ाते हैं। जो कि सामनेवाले को तकलीफ देता है। आपके बार-बार ऐसा करने से एक वक्त आएगा जब वो आपको छोड़कर चला जा सकता है और आप अकेले रह जाएंगे।
3. पार्टनर के साथ कॉम्पिटिशन करना
कभी-कभी हम अपने पार्टनर के साथ ही प्रतिस्पर्धा करने लगते हैं। ऐसा करने से रिश्ता कमजोर होने लगता है। पार्टनर की तरक्की जलन महसूस होने लगती है। जिससे रिश्ता टूट सकता है। साथी से कॉम्पिटिशन करने की बजाय उसे सपोर्ट करें। उसके काम की प्रशंसा करें। काम और प्यार दोनों को अलग-अलग रखें। इसे बिल्कुल भी मिक्स नहीं करना चाहिए।
3.मैं सिंगल नहीं रह सकती
जब हम रिश्ते में होते हैं तो उसे खोने के डर से हम यह बोल जाते हैं कि मुझे सिंगल रहने में डर लगता है। पार्टनर के सामने यह बोलने से उसे लगता है कि आप कभी भी धोखा दे सकती हैं। अगर किसी कारण दूर रहना पड़े तो आप उनके साथ धोखा कर सकते हैं । ये बात आपके इमेज को खराब कर देती है। जिसकी वजह से रिश्ता टूट सकता है।
और पढ़ें:
दुल्हन के लिए बेताब लड़के ने जब घरवालों से सुनी 'ना', उठा लिया ये खतरनाक कदम
डेढ़ साल के दुधमुंहे बच्चे को कार के सामने दिया फेंक, दहला देगी 'मां' की यह दरिंदगी