- Home
- Lifestyle
- Relationship
- एक साल भी नहीं टिका शमिता शेट्टी-राकेश बापट का रिश्ता, 7 PHOTOS में देखें उनके रोमाटिंक लम्हें
एक साल भी नहीं टिका शमिता शेट्टी-राकेश बापट का रिश्ता, 7 PHOTOS में देखें उनके रोमाटिंक लम्हें
- FB
- TW
- Linkdin
राकेश बापट और शमिता शेट्टी को लेकर काफी वक्त से कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों अब एक दूसरे के साथ नहीं है। हालांकि दोनों ने पहले कभी इसे लेकर कोई बयान नहीं जारी किया था।
लेकिन हाल ही में राकेश बापट ने ऑफिशियली अलग होने की बात अपने चाहनेवालों से साझा किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,'हम आप लोगों को ये बताना चाहते हैं कि मैं और शमिता अब एक साथ नहीं हैं। हम लोग एक दूसरे से ऐसी जगह मिले जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था। शारा परिवार के सपोर्ट और प्यार के लिए शुक्रिया।
इसके आगे उन्होंने लिखा,'मैं बहुत ही प्राइवेट इंसान हूं, कभी भी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा बातें वही करता। हम चाहते थे कि ब्रेकअप की जानकारी आधिकारिक तौर पर फैंस दें। मुझे पता है कि ये सुनकर आपलोगों को अच्छा नहीं लगेगा। लेकिन अपना प्यार और सपोर्ट हमें देते रहिएगा।'
शमिता और राकेश बापट की लव स्टोरी बिग बॉस ओटीटी से शुरू होते हुए बिग बॉस 15 तक पहुंची। इसके बाद दोनों जब इस शो से निकले तो भी इनका रोमांस लोगों को देखने को मिला।
शिल्पा शेट्टी के बर्थडे पर दोनों इस कदर दिखाई दिए जैसे एक दूजे के लिए ही बने हो। शमिता के परिवारवालों ने भी राकेश बापट को अपना बना लिया था।
शमिता शेट्टी का बर्थ डे हो या फिर शिल्पा शेट्टी की बेटी का जन्मदिन। हर फंक्शन में राकेश बापट मौजूद होते थे। लोगों के बीच उनका कनेक्शन नजर भी आता था।
43 साल शमिता शेट्टी को लोग दुल्हन बनते देखना चाहते थे। लेकिन इस बार भी उनका ये अरमान पूरा नहीं हुआ। राकेश बापट से ब्रेकअप के बाद फैंस काफी दुखी हैं। यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,'कितनी आसानी से रिश्ते बनाते और तोड़ देते हो यार और मूव भी कर लेते हो।'एक ने लिखा,'ये देखना बहुत ही दर्द से भरा है।'
और पढ़ें:
यहां रहते हैं असली 'पांडव और द्रौपदी', पति के गुजरने के बाद भी महिलाएं बनी रहती हैं सुहागन
बच्चों की ये 6 बातें सुनकर मां-बाप के निकल आते हैं आंसू, जानें जनरेशन गैप को कैसे करें कम
कंडोम ने ब्यॉयफ्रेंड की बेवफाई की बताई कहानी, तो लड़की ने प्रेमी के पिता संग रचाई शादी