- Home
- Religion
- Spiritual
- गणेशोत्सव शुरु होने के एक दिन पहले विराजे लालबाग के राजा, अमिताभ बच्चन का शेयर किया वीडियो हुआ वायरल
गणेशोत्सव शुरु होने के एक दिन पहले विराजे लालबाग के राजा, अमिताभ बच्चन का शेयर किया वीडियो हुआ वायरल
- FB
- TW
- Linkdin
धर्म । लालबागचा के राजा (Lalbaugcha Raja) गणेशोत्सव के एक दिन पहले ही विराजमान हो गए हैं। महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लालबागचा के राजा के प्रथम दर्शन का वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो अब वायरल हो गया है।
अमिताभ बच्चन हर वर्ष गणेशोत्सव में लालबाग के राजा के दर्शनों के लिए जरुर पहुंचते हैं। कई मौकों पर पूरा परिवार साथ नजर आता है। इस बार तो महानायक ने गणेशोत्सव शुरु होने के पहले ही लालबागचा के राजा के दर्शनों का वीडियो शेयर कर अपने फैंस के लिए अनमोल तोहफा दिया है।
बता दें कि मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में इस बार के आयोजन में भी कोरोना प्रोटोकॉल लागू रहेगा। आयोजन स्थल पर भीड़ न जुटे इसकी जिम्मेदारी गणेश आयोजन समिति की भी होगी । भक्तगण गणपति के ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते बीते साल लालबाग के राजा का दरबार का नहीं सजाया गया था।
इस बार का गणेशोत्सव कल यानि 10 सितंबर से शुरू हो रहा है। बता दें कि प्रथम पूज्य श्रीगणेश की स्थापना का ये पर्व दस दिनों तक निंरतर चलेगा। यह पर्व गणेश चतुर्थी से शुरु होकर अनंत चतुर्दशी तक चलता है। लालबाग के राजा का दरबार मुंबई का सबसे फेमस गणेश मंडल है। यह मुंबई के परेल इलाके में स्थित है। यहा सर्वप्रथम गणेशजी की स्थापना 1934 में चिंचपोकली के कोलियों ने की थी। लालबाग के राजा को इच्छाओं की पूर्ति करने वाला माना जाता है।