- Home
- Sports
- Cricket
- SA20 2023: ये 5 क्रांतिकारी बदलाव बढ़ा देंगे टी20 क्रिकेट का रोमांच, जानें कैप्टन को क्या मिली नई पॉवर?
SA20 2023: ये 5 क्रांतिकारी बदलाव बढ़ा देंगे टी20 क्रिकेट का रोमांच, जानें कैप्टन को क्या मिली नई पॉवर?
- FB
- TW
- Linkdin
कैसे लागू होगा नया नियम
SA20 2023 लीग में टॉस से पहले टीम के कप्तानों को कुल 13-13 खिलाड़ियों का नाम देना होगा। टॉस हो जाने के बाद 11 खिलाड़ी फाइनल होंगे और बचे हुए 2 प्लेयर्स सब्सिट्यूड फील्डर के तौर पर मैदान में नजर आएंगे। इस बदवाब के बाद टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन चुनना भी बड़ी बात होगी क्योंकि अब से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। अब यह कप्तान के विवेक पर निर्भर करेगा कि वह टॉस और खिलाड़ी के बीच किस तरह से सामंजस्य बिठा पाते हैं।
यह बदलाव भी दिखेगा
SA20 2023 लीग में दूसरा बदलाव यह होगा कि कोई फील्डर यदि थ्रो करता है और गेंद स्ट्ंप्स पर लगकर दूर निकल जाती है और बल्लेबाज क्रीज में पहुंच चुका है तो वह अगला रन नहीं ले पाएगा। यानि ओवरथ्रो का रन मान्य नहीं होगा। इससे फील्डिंग में आक्रामकता आएगी और खिलाड़ी बेझिझक स्टंप पर थ्रो कर सकेंगे।
फील्डिंग के लिए बोनस प्वाइंट
SA20 2023 लीग में बेहतरीन फील्डिंग के लिए बोनस प्वाइंट भी दिया जाएगा। यानि कोई टीम विपक्षी टीम पर 1.25 गुना रन रेट से जीत दर्ज करती है तो उसे 1 प्वाइंट एक्स्ट्रा दिया जाएगा। इतना ही नहीं फ्री हिट पर बोल्ड होने के बाद बल्लेबाज को कोई रन नहीं मिलेगा।
पहले भी हो चुके हैं बदलाव
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में पावर सर्ज नियम लागू हुआ है जिसमें 6 ओवर के पावर प्ले को 4 और 2 ओवर में विभाजित किया गया है। वहीं बैश बूस्ट नियम भी है जिसके तहत गेम के आधे हिस्से में बेहतर खेलने वाली टीम को बोनस प्वाइंट दिया जाता है।
एक्स फैक्टर या इंपैक्ट प्लेयर
बिग बैश लीग के दौरान 10वें ओवर में सब्सिट्यूट खिलाड़ी यानि एक्स फैक्टर भी लागू है। इसी तरह का नियम अब आईपीएल में भी देखने को मिलेगा जिसे इंपैक्ट प्लेयर का नाम दिया गया है। इन नियमों के लागू होने के बाद टी20 लीग का रोमांच बढ़ने वाला है क्योंकि ऑन डिमांड प्लेयर्स पहुंचकर मैच का रूख बदल सकते हैं।
यह भी पढ़ें