- Home
- Entertianment
- South Cinema
- क्या आप जानते है इन सुपरस्टार्स के बारे में 1 बात, बाहुबली से भल्लालदेव तक, जानें 12 Celebs के सीक्रेट
क्या आप जानते है इन सुपरस्टार्स के बारे में 1 बात, बाहुबली से भल्लालदेव तक, जानें 12 Celebs के सीक्रेट
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि बाहुबली स्टार प्रभास का असली नाम इतना लंबा है कि आप कभी पूरा नाम याद भी नहीं रख पाएंगे। प्रभास का असली नाम है वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपति। तो वहीं, भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबती का नाम रामानायडू राणा दग्गुबती।
चिरंजीवी का असली नाम भी काफी लंबा है। उनका नाम कोनिदेला शिव शंकर वारा प्रसाद है। उन्होंने भी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। हालांकि, उन्हें उतनी सफलता नहीं मिल पाई।
आपको जानकर हैरानी होगी कि साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन का असली नाम अक्किनेनी नागार्जुन है। उन्होंने साउथ के साथ ही कुछ बॉलीवड फिल्मों में भी काम किया है।
महेश बाबू का नाम महेश घट्टा मानेनी है। दोनों ने फिल्मों के लिए अपना चेंज किया। महेश अपनी एक्टिंग और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं।
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड है। रजनीकांत ने साउथ के साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।
आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर का असली नाम भी काफी लंबा है। उनका नाम है नंदामुरी तारक रामा राव जूनियर।
साउथ स्टार सूर्या का असली नाम सरवानन शिवकुमार है। उनकी फिल्म सिंघम की तीनों सीरिज काफी हिट रही।
रजनीकांत के दामाद धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभु है। धनुष ने एकाध बॉलीवुड फिल्म में काम किया है। वे जल्दी ही सारा अली खान के साथ अतरंगी रे में नजर आएंगे।
चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण का असली नाम कोनिदेला कल्याण बाबू है। पवन फिल्मों के साथ राजनीति में भी बिजी रहते हैं।
सुपरस्टार ममूटी का असली नाम जानकर कोई भी हैरान हो जाएगा। उनका नाम है मुहम्मद कुट्टी इस्माइल पैनीपरम्बिल। बता दें कि उन्होंने अपने करियर में चार सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
फिल्म आई के एक्टर विक्रम का असली नाम केन्नडी जॉन विक्टर है। विक्रम फिल्मों में अलग-अलग किरदार और डिफरेंट लुक अपनाने के लिए फेमस है। वे अच्छे सिंगर भी है।