- Home
- Entertianment
- South Cinema
- काजल अग्रवाल और महेश बाबू के किसिंग सीन ने मचाया था तहलका, जमकर वायरल हुए थे कपल के इंटीमेट Scenes
काजल अग्रवाल और महेश बाबू के किसिंग सीन ने मचाया था तहलका, जमकर वायरल हुए थे कपल के इंटीमेट Scenes
- FB
- TW
- Linkdin
काजल अग्रवाल और महेश बाबू की फिल्म बिजनेसमैन में फिल्माया गया किसिंग सीन खूब वायरल हुआ था। इसके 4 साल बाद रिलीज हुई एक और फिल्म ब्रह्मोत्सवम में भी कपल ने पैशनेट किसिंग सीन दिया था।
'बिजनेसमैन' के बाद महेश बाबू और काजल अग्रवाल की जोड़ी 2016 में आई फिल्म ब्रह्मोत्सवम में नजर आई थी। इस फिल्म में भी इन दोनों के बीच बेहद इंटीमेट सीन्स फिल्माए गए थे। बता दें कि दर्शक भी कपल की ऑनस्क्रीन रोमांटिक केमेस्ट्री को खूब पसंद करते हैं।
बता दें कि काजल अग्रवाल ने न सिर्फ बिजनेसमैन फिल्म में काम किया है, बल्कि शादी भी एक बिजनेसमैन से ही की है। काजल ने पिछले साल 30 अक्टूबर, 2020 को गौतम किचलू के साथ 7 फेरे लिए थे।
काजल के पति गौतम किचलू पेशे से बिजनेसमैन हैं और वो डिस्सर्न लिविंग डिजाइन शॉप के फाउंडर और इंटीरियर डिजाइनर हैं। उनकी कंपनी हाउस डिजाइन के अलावा फर्नीचर, डेकोर आइटम्स, पेंटिंग्स और अन्य हाउसहोल्ड सामान सेल करती है।
काजल पिछले 16 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने फिल्म 'क्यों हो गया ना' से एक्टिंग में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया। वो साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। अब वो हिंदी फिल्मों में भी अच्छी पहचान बना चुकी हैं।
काजल अग्रवाल को 'सिंघम' में अजय देवगन के साथ देखा गया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ने दर्शकों के दिल में जगह बनाई। 'सिंघम' के अलावा काजल ने 'स्पेशल 26', दो लफ्जों की कहानी जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।
वहीं बात अगर महेश बाबू की करें तो 9 अगस्त, 1975 को चेन्नई में जन्मे महेश बाबू ने महज 4 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में डेब्यू किया था। 1990 तक कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के लिए बेक्र लिया।
महेश बाबू ने 1999 में उन्होंने बतौर लीड एक्टर 'राजा कुमारुदु' से डेब्यू किया। इस फिल्म में उनकी एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा थी। फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं।
फरवरी, 2005 में महेश बाबू ने मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं नम्रता शिरोडकर से शादी की। दोनों की मुलाकात 2000 में फिल्म 'वामसी' के सेट पर हुई थी। महेश बाबू नम्रता से उम्र में करीब 3 साल छोटे हैं। 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। दरअसल, बॉलीवुड में सफलता न मिलने के बाद नम्रता ने साउथ फिल्मों का रुख किया था। इसी दौरान नम्रता की मुलाकात महेश बाबू से हुई।
शादी के एक साल बाद यानी 31 अगस्त 2006 को महेश बाबू पिता बने और नम्रता ने बेटे गौतम को जन्म दिया। इसके बाद 20 जुलाई, 2012 को नम्रता ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने सितारा रखा। महेश बाबू एक फिल्म के लिए करीब 18 से 20 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वो अब तक करीब 37 फिल्मों में काम कर चुके हैं।
महेश बाबू का पूरा नाम महेश घट्टामनेनी है। उन्होंने 'मुरारी' (2001), 'बॉबी' (2002), 'ओक्काडू' (2003), 'अर्जुन' (2004), 'पोकिरी' (2006), 'बिजनेसमैन' (2012), 'आगदु' (2014), 'ब्रह्मोत्सवम' (2016), स्पाइडर, भारत अने नेनु, महर्षि, सरिलेरू नीकेवरू सहित कई फिल्मों में काम किया है।